PTET 2019 Notification | ptet syllabus | ptet books | pre b.ed. exam papers |
पीटीईटी 2019
आन लाइन आवेदन 14 फरवरी से भरे जा सकेंगे। आवेदन की अंतिम दिनांक 15 मार्च रखी गई है।प्रवेश परीक्षा 12 मई रविवार को होगी।
प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए आपको यहां क्लिक करना होगा।
दो वर्षीय बीएड करने के लिए आपको स्नातक डिग्री लेना अनिवार्य है। यदि आप अंतिम वर्ष के स्टूडेंट हैं तो भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन काउंसलिंग डेट तक आपको डिग्री लेना अनिवार्य होगा।
पीटीईटी की पूरी विज्ञप्ति देखने और इस संबंध में संपूर्ण जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
स्नातक में सामान्य के लिए 50 प्रतिशत और राजस्थान निवासी अन्य वर्गों के लिए 45 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है। राजस्थान के बाहर के अन्य वर्ग के स्टूडेंट को स्नातक में 50 प्रतिशत होने पर ही आवेदन योग्य माना जाएगा।
प्री बीएड की तैयारी के लिए आपको अच्छी पुस्तकों के लिए यहां क्लिक करना होगा।
स्लेबस के लिए यहां क्लिक करें
पीटीईटी सिलेबस और परीक्षा पैटर्न
पीटीईटी PTET परीक्षा के पाठ्यक्रम में प्रश्नपत्र को चार भागों में विभाजित किया हुआ होता है। प्रत्येक भाग में 50-50 प्रश्न होते हैं। इस प्रकार कुल 200 प्रश्न हल करने होंगे। प्रत्येक प्रश्न तीन अंक का होगा। इस प्रकार यह परीक्षा कुल 600 अंकों की होती है। इसमें यदि आपको 60 प्रतिशत अंक आते हैं तो आप सेफ माने जाते है। यानि आपको परीक्षा में 360 या इससे अधिक नंबर लाने होंगे। कुल सीटें लगभग 92000 अनुमानित हैं। यह कम या अधिक भी हो सकती हैं। परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगें। यानि आपको सही उत्तर के लिए चार में से एक उत्तर पर गोला काला करना होगा। एक से अधिक गोला काला करने पर उत्तर गलत माना जाएगा।चार भाग
1 Mental Ability / मैंटल एबिलिटी2 Teaching Aptituet / टीचिंग एप्टीट्यूट
3 G.K. / सामान्य ज्ञान
4 English /अंग्रेजी /Hindi / हिन्दी
Hi..I m madhu...frm...assam..nice sar.ji super post...
ReplyDelete