tgt vacancy 2019 | tgt recruitment 2019 haryana
नई टीजीटी भर्ती tgt vacancy 2019 का इंतजार कर रहे युवकों के लिए अच्छी खबर है। उनका इंतजार अब समाप्त हो रहा है। क्योंकि सरकारी नौकरी Govt job का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो रहा है।
हरियाणा सरकार ने टीजीटी भर्ती tgt recruitment 2019 haryana निकाल दी है। यहां पदों की संख्या 778 है जो कि बहुत अच्छी संख्या है।
योग्यता की बात करें तो स्नातक में 50 प्रतिशत अंक होना जरूरी है। संस्कृत में भी 50 प्रतिशत अंक जरूरी हैं। इसके अलावा एचटेट और एसटेट पास होना भी जरूरी है।
योग्यता की बात करें तो 18 से 42 साल तक के युवा इसमें आवेदन कर सकते हैं। वर्गवार आरक्षण अलग से मिलेगा।
TGT vacancy 2019 की पूरी जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें |
आवेदन की अंतिम तिथि की बात करें तो आवेदन भरना 22 फरवरी 2019 से शुरू होकर 25 मार्च 2019 तक भरे जा सकेंगे। आवेदन के साथ शुल्क 28 मार्च तक जमा कराया जा सकेगा।
आवेदन आॅन लाइन होंगे और शुल्क भी आॅनलाइन ही जमा होगा।
अन्य भर्तियों के लिए यहां क्लिक करें।
आॅनलाइन संस्कृत पढने के लिए यहां क्लिक करें।
संस्कृत ग्रामर पढने के लिए यहां क्लिक करें।
संस्कृत साहित्य पढने के लिए यहां क्लिक करें।
आप यहां क्लिक कर संस्कृत ई बुक भी प्राप्त कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment