Top G.K This Week - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 12, 2019

Top G.K This Week

Top G.K This Week


1 ज्ञान पीठ पुरस्कार 2018 किसे दिया गया।
-अमिताब घोष को
2 हाल ही पांचवें विश्व बौध फोरम का आयोजन किस देश में किया गया।
चीन
3 रेलवे बोर्ड का चेरमैन किसे बनाया है।
विनोद कुमार यादव
4 नया मुख्य सूचना आयुक्त किसे बनाया गया है।
सुधीर भार्गव को
5 एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाडी
-स्मृति मंधाना
6 फुटबाॅल में दिया जाने वाला बाल्कन एथलीट आॅफ द ईयर पुरस्कार किस देश के खिलाडी को दिया गया है।
क्रोएशिया के
7 किस राज्य के मुख्यमंत्री को उपराष्ट्रपति एम वैंकया नायडू ने चैंपियन्स आफ द चेंज पुरस्कार दिया।
-मणिपुर
8 विश्व का पहला तैरता हुआ परमाणु प्लांट
-रूस
9 सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज की शुरूआत करने वाला भारत का पहला राज्य।
उत्तराखंड
10 मिसेज इंडिया 2018 कौन है।
-दिव्या पाटीदार, मध्यप्रदेश
11 हाल ही किस जिले को नीति आयोग की एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम की द्वितीय डेल्टा रेंकिंग में स्थान दिया गया।
विरूदध नगर, तमिलनाडू
12 किस राज्य ने भारत रत्न अटल बिहारी इंटरनेंशनल स्कूल खोलने का निर्णय किया है।
महाराष्ट्र
13 किस राज्य ने बाल देखभाल संस्थान का नाम बदलकर जगन्नाथ आश्रम किया।
हरियाणा
14 इराक का नया राष्ट्रपति
बरहाम सलिह
15 वर्ष 2018 का भौतिक का नोबल पुरस्कार
-डोना स्ट्रिकलैड, जेरार्ड मोरो, आर्थर एश्किन।
16 पिछले दिनों अर्जेंटीना के ब्यूनर्स आयर्स में सपन्न तीसरे युवा ओलंपिक 2018 में मनु भाकर ने स्वर्ण जीता। इसका संबंध किस खेल से है।
-निशानेबाजी
17 हाल ही भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो ने पीएसएलवी सी 42 की उडान से किस देश के दो उपग्रह अंतरिक्ष में स्थापित किए।
ब्रिटेन
18 संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम यूएनडीपी की 2018 की मानव विकास रिपोर्ट में मानव विकास की स्थिति के मामले में 189 देशों की सूची में भरत को कौनसा स्थान मिला है।
130वां
19 जिमेक्स 2018 संपन्न हुआ
भारत और जापान के बीच, यह एक द्विपक्षीय सामुद्रिक अभ्यास था।
20 मिस्टर वल्र्ड 2018
गोलाप राभा
21 आत्महत्या के मामलों को रोकने के लिए स्वतंत्र रूप से मंत्रालय बनाने वाला दुनिया का पहला देश
ब्रिटेन
22 यूरोप की शीर्ष 5 लीग में 400 गोल करने वाले पहले खिलाडी
-क्रिस्टयाना रोनाल्डो
23 राष्ट्रीय महिला आयोग की नई अध्यक्ष
रेखा शर्मा
24 देश का पहला मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन गगनयान कब भेजने का लक्ष्य है
दिसम्बर 2021
25 महिलाओं पर टिप्पणी करने पर भारतीय क्रिकेट टीम के किन खिलाडियों को बाहर किया गया
हार्दिक पंडया और लोकेश राहुल

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad