Safia juber khan won in ramghar alwar assembly election रामगढ़ सीट पर कॉग्रेस का कब्जा-साफिया जुबेर जीती - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 31, 2019

Safia juber khan won in ramghar alwar assembly election रामगढ़ सीट पर कॉग्रेस का कब्जा-साफिया जुबेर जीती

Safia juber khan won in ramghar alwar assembly election

रामगढ़ सीट पर कॉग्रेस का कब्जा-साफिया जुबेर जीती


 अलवर | अलवर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के लिए प्रतिष्ठा की सीट बनी अलवर जिले के रामगढ़ का चुनाव आखिर कांग्रेस ने जीत ही लिया है। कांग्रेस प्रत्याशी साफिया खान ने ऐसे ही अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के सुखवंत सिंह को 12288 मतों से हराकर हासिल की है। पिछली बार यहां भाजपा के ज्ञानदेव आहूजा विधायक के रूप में निर्वाचित हुए थे इस बार ज्ञानदेव आहूजा को भाजपा ने टिकट नही देकर सुखवंत पर दाँव अजमाया इस तरह कांग्रेस ने भी रामगढ़ से विधायक रहे अपने वरिष्ठ नेता जुबेर खान को टिकट देकर उनकी पत्नी साफिया खान को मैदान में उतारा । रामगढ़ क्षेत्र में चुनाव को त्रिकोणीय बनाने के लिए बसपा की ओर से कुंवर जगत सिंह ने चुनाव लड़ा चुनाव प्रचार के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि रामगढ़ कांग्रेस अन्य सभी उम्मीदवारों पर भारी पड़ रही है । यद्यपि बसपा के प्रत्याशी जगत सिंह ने यहां चुनाव लडक़र मुकाबले को रोचक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी इधर भाजपा के भी कई कद्दावर नेता चुनाव प्रचार के लिए रामगढ़ पहुंचे भाजपा नेताओं ने कांग्रेस के खिलाफ विभिन्न मुद्दों पर जमकर भाषण बाजी की मगर रामगढ़ क्षेत्र के मतदाताओं को ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके।  28 जनवरी को मतदान हुआ गुरुवार को वोट की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई कांग्रेस प्रत्याशी को कुल 13311 वोट मिले इसी तरह भाजपा को भाजपा को 24856 मत हासिल हुए कांग्रेस ने एक बार फिर रामगढ़ में अपना दबदबा साबित कर दिया।

जीत के साथ जिले में कॉग्रेस की सीटें हुई चार:-इस जीत के साथ जिले में दो महिला विधायक हो गई है जिले में एक सीट से 4 सीट तक पहुंची कांग्रेस भाजपा के शासन में वर्ष 2013 के दौरान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अलवर से बुरी तरह पिछड़ गई थी वर्ष 2013 में कांग्रेस को जिले की 11 सीटों में से केवल एक पड़ा था वर्ष 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने अलवर जिले में फिर से आगे की ओर कदम बढ़ाया जिले में नवंबर माह में हुए चुनाव के दौरान कांग्रेस ने बानसूर,अलवर ग्रामीण और राजगढ़ की सीट पर कब्जा किया था रामगढ़ की सीट जीत जाने के बाद अब कॉग्रेस के पाले में 11 में से 4 सीटें आ गई है।

लोकसभा की जीत का आगाज:- सिंह -रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती के शुरुआती दौर में कांग्रेस का बढ़त को देखते हुए फूल बाग पैलेस में सुबह से ही कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ताओं का पहुंचना शुरू हो गया जैसे-जैसे मतों की गनती शुरू हुई वैसे ही कांग्रेस बढ़त के साथ फूल बाग में कांग्रेस की भीड़ भी बढ़ती चली गई। चुनाव परिणाम घोषित होने पर में उपस्थित सभी नेता व कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि यह जीत कॉग्रेस की नहीं बल्कि जनता के विश्वास की जीत है। रामगढ़ की सीट जीतने के बाद अब राजस्थान में लोकसभा के चुनाव भी जीतेगी इसके साथ ही केंद्र में भी कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने जा रही है। लोगों में खासा उत्साह है। पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों में एक अजब सा विश्वास और उर्जा का संचार हो रहा है। भाजपा के शाासन से परेशान लोगों को राहत मिलने का काम हुआ है। जल्दी ही केन्द्र में भी भाजपा के कुराज से छुटकारा लोगों को मिलने वाला है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad