Young India organization retreat teachers And education institutions.
यंग इंडियन ओर्गेनाइजेशन ने किया 111 शिक्षकों एवं शिक्षण संस्थाओं,समाज सेवियों को सम्मानित
गुरूग्राम 6 अक्टूबर. यंग इंडियन ऑर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में ओम शांति रिट्रीट सेंटर भोरा कला के प्रांगण में विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आश्रम हरि मंदिर पटौदी के संचालक महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी व कार्यक्रम की अध्यक्षता ओम शांति रिट्रीट सेंटर की निर्देशिका आशा दीदी ने की। इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी सतीश राज देशवाल,ऋचा वशिष्ठ, अमन लवली मूंगा, श्रीनिवास शर्मा मौजूद थे। इस अवसर पर पूरे भारत वर्ष से २१ अध्यापकों को भारतीय शिक्षा रतन अवार्ड से सम्मानित किया गया वहीं भारत वर्ष के११ शिक्षण संस्थाओं को भी भारतीय शिक्षा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर २१ अध्यापकों व १० शिक्षण संस्थानों को हरियाणा शिक्षा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया। साथ ही ३० सामाजिक कार्यकर्ताओं व संगठनों को हिंदुस्तान गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। तीन लोगों को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड गो भक्तों विक्रांत यादव, स्वर्गीय कुमारी अंतिम तथा राधेश्याम गुमला को दिया गया। ११ लोगों को भारतीय दिव्यांग रतन अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज ने कहा कि अध्यापक देश की रीड हैं भविष्य के निर्माता हैं। उन्होंने अध्यापकों से अपील करते हुए कहा कि वह बच्चों के उज्जवल भविष्य और अपने देश के निर्माण में अधिक से अधिक अपना योगदान दें ताकि हमारा देश फिर से विश्व गुरु बन सके।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आशा दीदी ने कहा की गुरु का दर्जा भगवान के समान होता है। गुरु को भगवान ने अपना रूप देकर भेजा है। उन्होंने कहा कि जीवन में सीखने की भावना ही व्यक्ति को महान बनाती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में आध्यात्मिकता के समावेश से शिक्षा का स्तर और भी बेहतर बनाया जा सकता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सतीश राज देशवाल ने कहा की हर बच्चा जीनियस बन सकता है बस उसको एक अच्छा गुरु और सही मार्गदर्शन की जरूरत है। इस अवसर पर महंत संजना देवी, डॉ रूप सिंह , यंग इंडियन ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत वीर यादव, भिवाड़ी अध्यक्ष विकास खटाना, नवयुग युवा संगठन के संस्थापक ओमबीर ठाकरान , महाराम यादव, कृष्णा यादव , जय किशन शर्मा, श्याम सुरजेवाला, सिंह राज कौशिक, नीलम जून, वीणा चौधरी फिल्म अभिनेत्री, फिल्म अभिनेता सोनू टाइगर व अन्य विशेष लोग मौजूद थे। प्रयास स्पेशल की संचालिका मीनावीर ने सबका धन्यवाद किया.
No comments:
Post a Comment