आचार संहिता लगने से कुछ घंटों पूर्व एटीएस टीम ने की कार्रवाई
-कार से करीब साढे तीन करोड़ बरामद
सिरोही, 06 ऑक्टूम्बर। उदयपूर एटीएस टीम ने शनिवार को सरूपगंज के समीप उडवारीया टोल प्लाजा के समीप नाकाबंदी कर बड़ी कार्रवाई करते हुए कार से करीब साढे तीन करोड़ रूपये जब्त कर दो आरोपी गिरफ्तार किए।एटीएस पुलिस अधीक्षक सान्तनुसिंह के अनुसार दिल्ली से अहमदाबाद जा रही बड़ी मात्रा में रूपयो की खेप की सूचना एटीएस टीम को मिली थी जिस पर उडवारीया टोल के समीप नाकाबंदी कर उक्त वाहन की तलाशी की गई जिसमें करीब साढे तीन करोड़ रूपये की बड़ी खेप अवैध रूप से ले जाई जा रही थी जिसे जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दी गई। एटीएस टीम ने मेहसाना निवासी पंकज पटेल व सतीष पटेल को पुछताछ के बाद हिरासत में लिया। पुछताछ के दौरान दोनो आरोपीयो ने बताया कि उक्त हवाला राशि जय खोडियार कम्पनी की है, कम्पनी का मुख्य आदमी अरविन्द प्रजापत बताया जा रहा। जब्त की कार्रवाई के बाद आयकर विभाग की टीम भी सरूपगंज थाने पहुंची जिसके बाद करीब आठ घंटे तक कार्रवाई का दौर जारी रहा। एटीएस की टीम में सीआई एसएस रतनु, दुर्गासिंह व अरूण ने शुरू से ही आरोपीयो के पिछे लग गए थे, जिसके बाद सरूपगंज के समीप मौका देखकर एटीएस टीम ने नांकाबंदी करवाकर दी और कार सहित राशि बरामद कर दो आरोपीयो को गिरफ्तार किया।
आचार संहिता से कुछ घंटो पूर्व हुई बड़ी कार्रवाई
आंचार संहिता की घोषणा कुछ घंटो पूर्व एटीएस टीम की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई। टीम ने आचार सहिता लागू होने से पूर्व दिल्ली से अहमदाबाद जा रही करोड़ो रूपयों से भरी खेप को लेकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। टीम ने सरूपगंज के समीप कार्रवाई करते हुए एक कार में गुजरात के अहमदाबाद जा रही करीब साढे तीन करोंड़ की हवाला राशि बरामद की गई।
कार में कुछ इस तरह रखी थी खेप
सरूपगंज के समीप एटीएस टीम द्वारा हुई बड़ी कार्रवाई के बाद टीम ने कार को खंगाला तो पुलिस के होश उड गए। आरोपीयो ने कार के अंदर स्पेशल तरीके से इस खेप को एक कारपेट के निचे छिपा रखा था, जो कारपेट मजबूती के साथ चिपकाई हुई थी। जिसे कोई आसानी से नही हटा सकता था।
आठे घंटे तक चली कार्रवाई
सरूपगंज के समीप एटीएस टीम की ओर से हुई कार्रवाई की सूचना के बाद आयकर विभाग की टीम मौके पर पहुंची जो करीब आठे घंटे तक चली। करीब आठ घंटे तक चली कार्रवाई में आयकर विभाग की टीम ने नोटो की गिनती की जो करीब साढे तीन करोड़ थी।
नोटो के बंडल में लगा था जीपीएस
दिल्ली से अहमदाबाद जा रही करोड़ो रूपये की खेप के बंडल में जीपीएस लगा था, जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि गाड़ी कहा है ओर कहा जाती है। इसकी पूरी जानकारी गिरोह के पास आसानी से पहुंच सकती है।
No comments:
Post a Comment