Arvind kejriwal visit rajasthan from 28 l अरविंद केजरीवाल के राजस्थान दौरे 28 अक्टूबर से शुरु - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 6, 2018

Arvind kejriwal visit rajasthan from 28 l अरविंद केजरीवाल के राजस्थान दौरे 28 अक्टूबर से शुरु

Arvind kejriwal visit rajasthan from 28 October 

अरविंद केजरीवाल के राजस्थान दौरे 28 अक्टूबर से शुरु


जयपुर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 28 अक्टूबर को राजस्थान आएंगे। आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल के राजस्थान दौरे को लेकर तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी हैं।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश समन्वयक देवेंद्र शास्त्री ने बताया कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 28 अक्टूबर को जयपुर आ रहे हैं। विधानसभा चुनाव 2018 के मद्देजनर उनका यह पहला राजस्थान दौरा है।  दौरे के प्रथम चरण में अगले डेढ़ महीने में अरविंद केजरीवाल की रैली, जनसभा  व कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात जैसे तकरीबन 8 कार्यक्रम होंगे। इस दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की जा रही है और जल्द ही विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। आम आदमी पार्टी के अन्य राष्ट्रीय नेताओं के राजस्थान दौरे भी पार्टी ने प्लान करने शुरू कर दिए हैं। इन नेताओं में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया , श्रम एवं रोजगार मंत्री गोपाल राय, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिरला, चांदनी चौक की विधायक एवं राजस्थान की स्टार कैम्पेनर  अलका लांबा, खाद्यापूर्ती मंत्री इमरान हुसैन एवं विधायक अमनातुल्ला राजस्थान पहुंच कर जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 
शास्त्री ने बताया कि आम आदमी पार्टी राजस्थान में सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 65 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा चुकी  है। इनमें 59 की घोषणा की जा चुकी है। बाकी नामों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पार्टी उम्मीदवारों के चयन से पहले पूरी जांच—पड़ताल कर रही है। ताकि एक योग्य, ईमानदार और कर्मठ व्यक्ति का चुनाव हो सके और राजस्थान में भी दिल्ली की तर्ज पर आम आदमी पार्टी की भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बन सके। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जनता भ्रष्टाचार से परेशान है और अब वह यहां बदलाव चाहती है। आम आदमी पार्टी जनता के समक्षा भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों का विकल्प है। दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने जो काम किए है उससे पार्टी के प्रति पूरे देश में विश्वास बढ़ा है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad