Court case against Jahajpur Congress MLA Dheeraj Gujjar and 9 others
कांग्रेस विधायक गुर्जर सहित 9 के खिलाफ़ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज
भीलवाड़ा 30 सितम्बर| भीलवाड़ा में कांग्रेस विधायक धीरज गुर्जर सहित 9 लोगो के खिलाफ पुलिस कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है ।
विधायक और उसके समर्थकों पर आरोप है की 27 सितम्बर को आजाद चौक में एक रैली के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के लिए अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया तथा बिना अनुमति रैली निकाल कलेक्ट्री के सामने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया एव कलेक्ट्री के पास बिना अनुमति के धरना दे रखा है ।
जिले के जहाजपुर विधायक धीरज गुर्जर ने सरकार पर क्षेत्र के विकास में भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन खून से लिखने के बाद गुरुवार से 'जन सत्याग्रह' की शुरुआत की थी। सत्याग्रह के तहत एमएलए ने आजाद चौक में आमसभा करने के बाद रेली निकालते हुए जिला कलेक्ट्री पहुँच सड़क मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया और उसके बाद लगातार चोथे दिन रविवार को कलेक्ट्री के पास टेंट तम्बू लगा धरना प्रदर्शन कर रखा है
कोतवाली पुलिस स्टेशन के सर्कल इंस्पेक्टर विवेक सिंह ने विधायक गुर्जर सहित उनके सगे भाई और कोटड़ी प्रधान पति नीरज गुर्जर, मनीष गुर्जर, देवेंद्र सिंह अमलदा, पृथ्वीराज मीणा, किशन कीरतपुरा, शिवराम खटीक, रामकुमार मीणा, श्यामलाल नायक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। चूँकि मामले में विधायक को भी आरोपी बनाया गया है इसलिए इस मामले की जांच के लिए फ़ाइल सीआईडी सीबी जयपुर को भेजी जायेगी।
ग़ौरतलब है कि भीलवाड़ा जिले में शनिवार को मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा के दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में एक सीडी ( आज़ाद चोक रेली की ) भीलवाड़ा के एसपी रामेश्वर सिंह को देकर विधायक के भाई नीरज गुर्जर के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए थे ।इसमे नीरज गुर्जर ने अपने भाषण में नरेंद्र मोदी और राजे के ख़िलाफ़ व्यक्तिगत टिप्पणियाँ की थी ।
मामला दर्ज होने पर आज विधायक धीरज गुर्जर ने कहा की उन्होंने रेली और धरने सहित सत्याग्रह के बारे में कलेक्टर की आवश्यक सूचना पत्र के माध्यम से समय से पूर्व भिजवा दी थी और धरने के लिये जगह का सुझाव भी अतिरिक्त कलेक्टर ने सुझाया था. इन मुक़दमों से उसे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ने वाला है उनका सत्याग्रह लगातार चलता रहेगा ।
No comments:
Post a Comment