Kiran Maheshwari issued statement on Gehlot's allegations | गहलोत के आरोपों पर किरण ने जारी किया बयान - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 1, 2018

Kiran Maheshwari issued statement on Gehlot's allegations | गहलोत के आरोपों पर किरण ने जारी किया बयान

Kiran Maheshwari issued statement on Gehlot's allegations

गहलोत के आरोपों पर किरण ने जारी किया बयान

-योजनाओं के नाम नहीं बदले राजस्थान की तस्वीर बदली है - किरण माहेश्वरी


Image result for kiran maheshwari
kiran maheshwari Rajasthan

 

उदयपुर, 30 सितम्बर । राजस्थान की शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि आज कांग्रेसी नेताओं का यही काम रह गया है झूठे आरोप लगाओ और उन्हें बार-बार दोहराओ। किरण ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस यह कह रही है कि राजस्थान में राहुल गांधी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। उन्होंने स्वीकार कर लिया है कि राजस्थान में कांग्रेस के पास कोई भी ऐसा नेता नहीं है जो राजस्थान का नेतृत्व कर सके। इन्हें कौन समझाए कि जो राजस्थान का मतदाता नहीं है वो यहां का मुख्यमंत्री कैसे बन सकता है।

विगत 5 वर्षों में राजस्थान में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने गांव गांव, शहर शहर में विकास की गंगा बहाई है और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा कर पारदर्शी शासन से जनता को राहत पहुंचाई है। इससे कांग्रेस के नेताओं में भारी हताशा और कुंठा दिख रही है।

भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में किसानों के 50 हज़ार रुपये तक के कर्ज माफ किए, कृषि कनेक्शन दिए, समर्थन मूल्यों में 1.5 गुना वृद्धि की, खाद और बीज की उपलब्धता सुलभ बनाई। कांग्रेस के शासन में तो खाद बीज की भारी ब्लैक मार्केटिंग होती थी।

किरण ने अशोक गहलोत के आरोप पर कहा कि हमने योजनाओं के नाम नहीं बदले, राजस्थान की तस्वीर बदली है। भामाशाह योजना, जन धन योजना, उज्जवला योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राजश्री योजना, स्वच्छ भारत अभियान, भामाशाह डिजिटल योजना, लाभार्थियों के खाते में लाभ का सीधा हस्तांतरण, हमारी अनूठी योजनाएं हैं। रोजगार की बात करते वक्त कांग्रेसी नेता ही भूल जाते हैं कि उनके शासन में तो सरकारी भर्तियों पर अघोषित रोक लगी हुई थी। विगत 5 वर्षों में भाजपा सरकार ने सभी विभागों में रिक्त पदों पर बड़ी संख्या में भर्ती कर लाखों युवाओं को रोजगार दिया है, जिससे रोजगार मिलने के साथ साथ विभागों के कार्यों में गति भी आई। कौशल विकास से स्वरोजगार और औद्योगीकरण से रोजगार के अवसर सृजित किए हैं।

किरण ने कहा कि चारभुजा में किसानों की रैली नहीं हुई है यह तो टिकटार्थियों का शक्ति प्रदर्शन था जिसमें आपसी कलह साफ दिखी। किसान रैली में कांग्रेसी नेताओं ने किसानों के हित के लिए कोई भी घोषणा नहीं करके अपना किसान विरोधी चेहरा ही दिखाया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad