The tragedy struck by the voice of whispering, the scoundrel was hidden in the toilets. फुसफुसाहट की आवाज से टली वारदात, शौचालय में छिपे थे बदमाश
- विवाहिता को धक्का दे भागे संदिग्ध
- शहर के चंदनपुरा का मामला
चित्तौड़गढ़, 6 अक्टूबर । शहर के चंदनपुरा में शनिवार को एक बार फिर दो उचक्के घर में घुस गए। शौचालय में बैठे बदमाशों की आवाज सुन कर घर वालों को भनक लग गई। विवाहिता को धक्का देकर बदमाश मौके से भाग छूटे। लोगों ने पुलिस के साथ बदमाशों की काफी तलाश की लेकिन पता नहीं चल पाया है।पुलिस के अनुसार चंदनपुरा निवासी पूर्व पार्षद राधादेवी अग्रवाल के मकान में बने शौचालय में शनिवार दोपहर दो उचक्के छीप कर बैठे थे। इसी दौरान राधादेवी की पुत्र वधु मीनल अग्रवाल किसी काम से घर से बाहर निकल रही थी। इस दौरान शौचालय से फुसफुसाहट होने पर जब उसने शौचालय का दरवाजा खोला तो दो युवक उसके अंदर से निकले। इन्होंने मीनल को धक्का देकर भाग निकले। मीनल ने शोर मचाया तो मकान की दूसरी मंजिल पर मौजूद परिजन दौड़ कर नीचे आए और घटना की सूचना पुलिस को दी।
एकाएक हुई इस घटना से मोहल्ले में भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई। जानकारी मिलने पर कोतवाली थाने का जाप्ता भी मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी जुटाई।
दो दिन पहले भी हुई थी वारदात
जानकारी के अनुसार इसी क्षेत्र में दो दिन पूर्व संजय ढीलीवाल के मकान में दो युवक विद्युतकर्मी बन कर घुसे और वहां मौजूद वृद्धा कैलाशीदेवी के हाथ-पैर बांध कर मकान में रखी 24 लाख की नकदी व आभूषण पार कर ले गए। लगातार इस दूसरी घटना से क्षेत्र में भय का माहौल है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व हुई वारदात के मामले में पुलिस संदिग्धों पर नजर रख रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है।
टल गई बड़ी वारदात
शनिवार दोपहर हुए इस घटनाक्रम में परिजनों को जानकारी मिल जाने से उचक्के भाग छुटे। लेकिन यदि जानकारी नहीं मिलती तो बड़ी वारदात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। इस क्षेत्र में रहने वाले अधिकांश व्यक्ति सुबह अपने व्यापार व्यवसाय के लिए घरों से बाहर निकल जाते हैं और दोपहर के समय में महिलाएं अकेली घर में रहती है। घना बस्ती क्षेत्र होने से पहले ऐसी वारदातें सामने नहीं आई है, लेकिन अब ऐसी वारदातें सामने आने से लोगों में भी भय और आक्रोश का माहौल है।
No comments:
Post a Comment