हरसाना में विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर सम्पन्न
200 से अधिक मरीजों की जांच
56 निःशुल्क आपरेशन के लिए चयनित
73 को वितरित किए चश्में
|
Medical camp in harsana laxmanghar alwar by ashoka foundation |
अलवर . जिले के लक्ष्मण गढ़ के समीप स्थित गांव हरसाणा के राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय मे रविवार को अशोका फाउंडेशन की ओर से विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया . शिविर मे 200 से अधिक नेत्र रोगियों की जांच की गई . जांच डॉक्टर श्रॉफ चेरिटि आई हॉस्पिटल के डाक्टर शिवम गुप्ता ने की .
|
Medical camp in harsana laxmanghar alwar by ashoka foundation |
अशोका फाउंडेशन की अध्यक्षा डाक्टर श्रीमती सोनिया धीरज जैन ने बताया की शिविर मे जांच के अलावा मरीजो को दवा चश्में भी निःशुल्क प्रदान किए गए . ऑपरेशन योग्य 56 मरीजों का चयन किया गया जिनका निःशुल्क ऑपरेशन श्रॉफ आई हॉस्पिटल मे सोमवार को किया जएगा. इसके अलावा 73 लोगो को निःशुल्क चश्में वितरित किए गए .
|
Medical camp in harsana laxmanghar alwar by ashoka foundation |
शिविर में श्रीमती निर्मला देवी जैन संघ प्रचारक संजय कुमार डाक्टर ओ पी बढ़ाया राजेन्द्र जैन नेत्र विषेशज्ञ ज्ञानेन्द्र शर्मा प्रखर पटेल नर्सिंग कर्मी योगेश सैनी आरती शिविर समन्वयक विक्रम सैनी समुद्र सिंघ काउंसलर अंजू रानी ओर बबीता राजू शिवचरण रोहिताश्व आदि ने विशेष सहयोग किया .
|
Medical camp in harsana laxmanghar alwar by ashoka foundation |
No comments:
Post a Comment