Post Top Ad
Thursday, September 13, 2018
This girl made mathematics very easy | इस लडकी ने घर बैठे गणित कर दी बडी आसान
अलवर। मन में कुछ कर गुजरने की इच्छा हो और साथ में सदभावना जुडी हो तो काम आसान ही नहीं होता उस काम का लाभ लाखों लोगों को भी मिलता है। ऐसा ही बहुत कुछ कर दिखाया है कि अलवर जिले के रामगढ निवासी युवती संध्या सोनी ने। एक छोटे से गांव की इस युवती की पहुंच आज देश के लाखों लोगों तक हो गई है।
दरअसल बात यह है कि संध्या एक छोटे से गांव रामगढ की रहने वाली हैं। गांव से पढाई करने के लिए इन्हें काफी दूर अलवर जाना पडता था औेर कोचिंग की तो सोच भी नहीं सकती। संध्या ने सोचा कि ऐसे बहुत से लोग हैं जो या तो आर्थिक कारणों से या फिर पारिवारिक कारणों से पढाई जारी नहीं रख सकते। ऐसे में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी तो बहुत टेढा काम हो जाता है। संध्या ने न केवल अपना काम आसान किया बल्कि उन लोगों के लिए भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आसान कर दी तो महंगी कोचिंग वहन नहीं कर सकते।
आज से करीब दस माह पहले संध्या सोनी ने अपना यू टयूब चैनल बनाया, जिस पर वे गणित विषय पढाती हैं। वीडियो के कंटेंट और संध्या की मेहनत का कमाल है कि आज उनके इस चैनल पर 60 हजार सब्स क्राईबर्स हैं और इस चैनल को 18 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। सौ से अधिक वीडियो उनके इस चैनल पर हैं। मैथ इन सैकंड नाम के इस चैनल पर गणित विषय को इतना आसान कर दिया गया है कि कमजोर से कमजोर विद्यार्थी भी गणित सीख सकता है। आज संध्या का नाम पूरे देश के विद्यार्थियों के लिए परिचित बन चुका है। स्टूडेंटस मैथ बाई संध्या के नाम से भी इसे यू टयूब पर सर्च कर गणित सीख सकते हैं और बडी आसानी से प्रतियोगी परीक्षाएं पास कर सरकारी नौकरी पा सकते हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment