This girl made mathematics very easy | इस लडकी ने घर बैठे गणित कर दी बडी आसान - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 13, 2018

This girl made mathematics very easy | इस लडकी ने घर बैठे गणित कर दी बडी आसान

This girl made mathematics very easy 

इस लडकी ने घर बैठे गणित कर दी बडी आसान

math by sandhya | math in seconds

math by sandhya |  math in seconds

18 लाख लोग सीख चुके हैं सरल गणित

अलवर। मन में कुछ कर गुजरने की इच्छा हो और साथ में सदभावना जुडी हो तो काम आसान ही नहीं होता उस काम का लाभ लाखों लोगों को भी मिलता है। ऐसा ही बहुत कुछ कर दिखाया है कि अलवर जिले के रामगढ निवासी युवती संध्या सोनी ने। एक छोटे से गांव की इस युवती की पहुंच आज देश के लाखों लोगों तक हो गई है।
दरअसल बात यह है कि संध्या एक छोटे से गांव रामगढ की रहने वाली हैं। गांव से पढाई करने के लिए इन्हें काफी दूर अलवर जाना पडता था औेर कोचिंग की तो सोच भी नहीं सकती। संध्या ने सोचा कि ऐसे बहुत से लोग हैं जो या तो आर्थिक कारणों से या फिर पारिवारिक कारणों से पढाई जारी नहीं रख सकते। ऐसे में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी तो बहुत टेढा काम हो जाता है। संध्या ने न केवल अपना काम आसान किया बल्कि उन लोगों के लिए भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आसान कर दी तो महंगी कोचिंग वहन नहीं कर सकते। 
math by sandhya |  math in seconds

आज से करीब दस माह पहले संध्या सोनी ने अपना यू टयूब चैनल बनाया, जिस पर वे गणित विषय पढाती हैं। वीडियो के कंटेंट और संध्या की मेहनत का कमाल है कि आज उनके इस चैनल पर 60 हजार सब्स क्राईबर्स हैं और इस चैनल को 18 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। सौ से अधिक वीडियो उनके इस चैनल पर हैं। मैथ इन सैकंड नाम के इस चैनल पर गणित विषय को इतना आसान कर दिया गया है कि कमजोर से कमजोर विद्यार्थी भी गणित सीख सकता है। आज संध्या का नाम पूरे देश के विद्यार्थियों के लिए परिचित बन चुका है। स्टूडेंटस मैथ बाई संध्या के नाम से भी इसे यू टयूब पर सर्च कर गणित सीख सकते हैं और बडी आसानी से प्रतियोगी परीक्षाएं पास कर सरकारी नौकरी पा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad