Usefull toll free numbers | बड़े काम के हैं ये टोल फ्री नम्बर
- घर बैठें ही सुधर जाएगा आपका स्वास्थ्य, मिलेगी जानकारी भी
हनुमानगढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं का लाभ लेने, परिवार कल्याण, विभिन्न रोगों के बारे में जानने, दवाओं की जानकारी लेने और तंबाकू जैसे व्यसनों से मुक्ति दिलाने में स्वास्थ्य विभाग के राज्य एवं केन्द्र स्तरीय टोल फ्री नम्बर आमजन के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं। इन नंबरों पर फोन कर आमजन स्वास्थ्य लाभ भी ले रहे हैं। वहीं कुछ टोल फ्री नंबर ऐसे भी हैं, जहां स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं। मुख्यत: विभाग का टोल फ्री नंबर 108 सर्वाधिक कारगर व प्रभावी साबित हो रहा है, जो आपातकाल में एम्बुलेंस व सहायता मुहैया करवा रहा है। स्वास्थ्य विभाग सीओ-आईईसी मनीष शर्मा ने बताया कि अधिकांश नम्बर 24 घण्टे क्रियाशील रहते हैं, फिर भी आपात नम्बरों के अलावा अन्य नम्बरों पर राष्ट्रीय अवकाश को छोडकऱ और सुबह दस बजे के बाद व रात आठ बजे से पहले फोन करें तो बेहतर होगा।
108
यह नंबर 24&7 पद्धति पर कार्यशाील है। यहां आप किसी भी दिन, वक्त फोन कर आपातकाल में सहायता प्राप्त कर सकते हैं। खासकर, सडक़ दुर्घटना के साथ ही अन्य दुर्घटनाओं के वक्त 108 पर फोन करते ही एम्बुलेंस हाजिर होती है। राजधानी जयपुर में 108 का मुख्य कार्यालय है, जहां पर कॉल रिसीव होते ही सीधे संबंधित एरिया की एम्बुलेंस को दुर्घटना स्थल पर भेजा जाता है।
104
पूर्व में टोल फ्री नंबर 104 केवल जननी एक्सप्रेस सेवा के लिए कार्यरत था, लेकिन अब इस नंबर पर कॉल कर आप जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस के साथ ही आपातकाल सेवा का लाभ ले सकते हैं। यही नहीं अब 104 पर स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। यहां आप चिकित्सीय परामर्श के अलावा विभिन्न रोगों के बारे में भी जानकारी हासिल भी कर सकते हैं।
1800-180-6127
टोल फ्री नंबर 1800-180-6127 पर आप कॉल कर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस नंबर पर कॉल कर आप अपने क्षेत्र में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अधिकृत हॉस्पीटलों की जानकारी भी ले सकते हैं। वहीं योजना में कैसे लाभ मिलता है, क्या दस्तावेज चाहिए आदि की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।
1097
कुछ लोग एचआईवी संक्रमण की भनक लगने के बाद चिकित्सक से इलाज कराने से घबराते हैं, लेकिन अब एड्स संबंधी जानकारी के लिए आपको चिकित्सक के पास जाने की जरूरत नहीं है। कोई भी व्यक्ति बिना अपना नाम पता बताएं घर बैठे टोल फ्री नम्बर 1097 पर फोन करके एड्स संबंधी जानकारी ले सकता है। इस नम्बर पर हिंदी, पंजाबी व अंग्रेजी के अलावा अन्य कई भाषाओं में जानकारी ली जा सकती है।
1800-116-666
टीबी को लेकर केद्र सरकार गंभीर है और वर्ष 2025 तक देश को पोलियो की तरह पूर्णत: टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। यही वजह है कि टीबी के प्रति जागरूकता, दवाएं लेने आदि के तरीके आदि को लेकर टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। केंद्र स्तरीय इस टोल फ्री नंबर 1800-116-666 पर मिस कॉल देनी होती है।
1800-301-017-01
गर्भवती महिलाओं और परिजनों के लिए केंद्र सरकार ने एक अनूठी मोबाइल स्वास्थ्य सेवा शुरू की है। जिस पर पंजीकरण करवाने के बाद आपको हर सप्ताह फोन आएगा और आपको मिलेंगे बेहतर स्वाथ्य संदेश ताकि मां व बच्चा दोनों रह सकें स्वस्थ। यह टोल फ्री नंबर 1800-301-017-01है, जिस पर पंजीकरण करवाया जा सकता है।
1800-301-01-702
एक साल तक के बच्चों की माँ एवं उनके परिजनों के लिए केंद्र सरकार की यह एक अनूठी मोबाइल स्वास्थ्य सेवा है। जिस पर पंजीकरण करवाने के बाद आपको हर सप्ताह फोन आएगा और आपको मिलेंगे बेहतर स्वाथ्य संदेश बच्चा रह सकें स्वस्थ। यह टोल फ्री नंबर 1800-301-01-702 है, जिस पर पंजीकरण करवाया जा सकता है।
011-22901701
यदि आप तंबाकू की लत में जकड़े हैं और चाहते हैं कि तंबाकू से मुक्ति मिल जाए तो यह नंबर आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। विभाग की ओर से केंद्र में यह नंबर 011-22901701 संचालित है। इस नंबर पर मिस कॉल देनी होती है, जिसके बाद आपके पास फोन आएगा और आप यहां से जानकारी व सहायता ले सकेंगे।
1800-180-1104
स्वास्थ्य विभाग के केंद्रस्तर पर क्रियाशील टोल फ्री नंबर 1800-180-1104 है, जो विभाग की केंद्रीय स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं की जानकारी मुहैया करवाता है। इस नंबर पर आप योजनाओं के साथ ही विभिन्न बीमारियों के संबंध में भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
1800-116-555
केंद्रस्तरीय टोल फ्री नंबर 1800-116-555 पर परिवार कल्याण संबंधी जानकारी हासिल की जा सकती है। यहां नसबंदी, परिवार कल्याण के स्थाई व अस्थाई साधन आदि के साथ ही प्रजनन स्वास्थ्य, महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में विशेष जानकारी ली जा सकती है। नम्बर जनसंख्या स्थिरता कोष की ओर से संचालित किया जा रहा है।
8764-835-254/55
यदि आपको 104 एवं 108 के संबंध में किसी तरह की शिकायत है, यदि आपातकाल में एम्बुलेंस सेवा मिलने में कोई परेशानी हुई तो आप राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मोबाइल नंबर 8764-835-254 व 8764-835-255 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। हालांकि यह टोल फ्री नम्बर नहीं है लेकिन फिर भी यहां राहत मिल रही है।
No comments:
Post a Comment