ये हैं बीकानेर के गिरधर व्यास, मूछों की लंबाई 22 फीट
खास बात- इनकी मूछों के आगे अमिताभ बच्चन के नत्थुलाल जी भी नहीं टिकते ।
girdhar vyas bikaner |
वहां मुलाकात हो गई श्री गिरधर व्यास से। व्यास जी मुख्यमंत्री से जनसंवाद कार्यक्रम में मिलना चाहते थे, लेकिन उन्हें मलाल रहा कि वे नहीं मिल पाए।
इसी बीच उनकी मूछें देखकर हमने उन्हें लपक लिया और बातचीत की तो पता चला कि इनकी मूछें एक तरफ 11 फीट हैं। यानि दोनों तरफ की मूछों की लंबाई 22 फीट है। सुनकर बड़ा अचंभा हुआ साथ ही ऐसे शख्स से रू-ब-रू होना रोमांचित करने वाला भी होता है।
व्यास जी का कहना था कि साब जत्तो हो सके ई चेरा ने हाइलाइट करो...। इसी प्रयास में यह फोटो ले आया मैं आप तक भी। अब व्यास जी की इच्छा पूरी करना आप का भी फर्ज है...।
तो दोस्तों, जम के करें लाइक और शेयर।
No comments:
Post a Comment