NHM Mission Director Reviewed IEC Activities | एनएचएम मिशन निदेशक ने की आईईसी गतिविधियों की समीक्षा - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 1, 2018

NHM Mission Director Reviewed IEC Activities | एनएचएम मिशन निदेशक ने की आईईसी गतिविधियों की समीक्षा

 NHM Mission Director Reviewed IEC Activities | एनएचएम मिशन निदेशक ने की आईईसी गतिविधियों की समीक्षा

nhm rajasthan

NHM Mission Director Reviewed IEC Activities


जयपुर। स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम श्री नवीन जैन ने प्रदेश में जिला आईईसी समन्वयकों के माध्यम से आमजन में टीबी प्रोग्राम सहित स्वास्थ्य से जुडी अन्य योजनाओं के सघन प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया।
बैठक में आगामी 4 माह में विशेष कार्ययोजना बनाते हुये संशोधित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, डाटर्स आर प्रीशियस एवं मुखबिर योजना के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
श्री जैन ने गत 6 माह में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की कवरेज, बीएसबीवाई व आरबीएसके की सफलता की कहानियां, चिकित्सा संस्थानों में एमएमयू-एमएमवी वाहनों में संचालित एलईडी टीवी, स्क्रालर के माध्यम से स्वास्थ्य योजनाओं का प्रचार-प्रसार, चिकित्सा संस्थानों की विजिट एवं सोश्यल मीडिया के सदुपयोग जैसे सात इंडिकेटर पर जिलावार गतिविधियों की जानकारी लेते हुये समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कम प्रगति वाले जिलों को बेहतर प्रदर्शन वाले जिलों से प्रेरणा लेते हुये आमजन को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ज्यादा से ज्यादा पहंुचाने के लिए कार्य करने के निर्देश दिये।
अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम एवं निदेशक आईईसी डाॅ. आरुषि मलिक ने सभी आईईसी समन्वयकों से जिले में संचालित आईईसी गतिविधियों एवं शुरू किये प्रचार-प्रसार की नवाचारों की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु सोशयल मीडिया यथा फेसबुक, यू-ट्यूब एवं ट्विटर का अधिक उपयोग करने पर बल दिया। उन्होंने इन प्रचार-प्रसार में राष्ट्ीय शहरी स्वास्थ्य मिषन के तहत् शहरी क्षेत्र के कच्ची बस्तियों के निवासियों के संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं व शहरी डिस्पेंसरियों में हुए सुदृढीकरण सहित़ लाभार्थियों की सफलता की कहानियांे इत्यादि का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देष दिये।
बैठक में परियोजना निदेशक पीसीपीएनडीटी श्रीमती शिल्पा चौधरी, स्टेट टीबी आफिसर डा. डी के काला, आशा राज्य नोडल अधिकारी श्री जयसिंह एवं संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad