After all, why are these women angry about Modi?
आखिर ये महिलाएं मोदी से क्यों खफा हैं...
alwar mahila congress |
अलवर। जिधर देखो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चर्चे हैं। कोई खुश है तो कोई नाराज भी। कुछ महिलाएं ऐसी हैं जो मोदी से खफा हैं और इतनी खफा हैं कि इन्होंने नरेन्द्र मोदी का पुतला भी जला डा़ला।
शनिवार को प्रात: दस बजे इन महिलाओं ने नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाया। ये महिलाएं थी अलवर जिला महिला काँग्रेस कमेटी की सदस्य। इनका नेतृत्व किया जिलाध्यक्ष श्रीमती कमलेश सैनी ने।
क्या है मामला
हाल ही एनसीआर परिवहन निगम द्वारा चण्डीगढ़ में हुई बैठक में परिवर्तित रूट पर हाई स्पीड कॉरिडोर के काम करने का निर्णय लिये जाने के विरुद्ध रेलवे जंक्शन के सामने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन कर वापिस अलवर जंक्शन तक काम करवाने के लिए विरोधस्वरूप प्रदर्शन किया गया।नगर परिषद की पूर्व सभापति व महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती कमलेश सैनी ने बताया कि अलवर-गुडग़ांव-दिल्ली के बीच पूर्व केन्द्रीय मंत्री भँवर जितेन्द्र सिंह द्वारा 32 हजार करोड़ रुपए की लागत से काँग्रेस की यूपीए सरकार में स्वीकृत करवाई गई "हाई स्पीड रेलवे कॉरिडोर योजना" का भाजपा की सरकार द्वारा 32 हजार करोड़ से 25 हजार करोड़ रुपए कर पूर्व में स्वीकृत जिला मुख्यालय स्थित अलवर रेलवे जंक्शन तक के रूट में परिवर्तन कर दिल्ली गुडग़ांव से नीमराणा-शाहजहाँपुर से बहरोड़ के पास तक ही करके साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार आम जनता का गला काट कर उद्योगपतियों के आगे नतमस्तक सरकार है।
alwar mahila congress |
श्रीमती कमलेश सैनी ने कहा कि जितेन्द्र सिंह द्वारा पूर्व में स्वीकृत रूट से अलवर जिले के जिला मुख्यालय अलवर शहर, खैरथल, उमरैण, राजगढ़, रैणी, मालाखेड़ा, किशनगढ़बास, लक्ष्मणगढ़, रामगढ़, गोविन्दगढ़, तिजारा, कठूमर, थानागाजी, बानसूर सहित जिले के अन्य क्षेत्रों का तेज गति से विकास होता। जिसका इन क्षेत्रों के निवासियों को बहुत ज्यादा फायदा मिलता।
इस दौरान गोपालदास खटीक, प्रधान शीला मीणा, प्रधान प्रेम पटेल, नरेन्द्र मीणा, रामबहादुर तंवर, सुनील पाटोदिया, महेंद्र सैनी, प्रदीप सिंह, सीएल जाजोरिया, हिरेन्द्र शर्मा, जोगेन्द्र कोचर, अजय मेठी, रमन सैनी, जीएस नरुका, प्रकाश शर्मा, महावीर शर्मा, हुकमाराम सैनी, हरिशंकर रावत, पूरण जेतपुरिया, महेश सैनी, निरंजन सैनी, विजय सैनी, राकेश सैनी, अनिल चुघ, रुद्र किशोर सैनी, दीनबंधु शर्मा, विवेक प्रधान, मोरध्वज चौधरी, जगदीश सिंघल, डी सी मीणा, जसवंत जाटव, हरिकिशन जाटव, बिजेंद्र सैन, मुरारीलाल सरपंच, जगदीश यादव, पंकज शर्मा, अशोक नंदा, सत्यनारायण शर्मा, मयंक शर्मा, विमला देवी सारसर, सरोज सैनी, उर्मिला सैनी, दिव्या सैनी, राधेश्याम मीणा, पुष्पा गुप्ता, बबीता दिल्लीवाल, नीलम शर्मा, रेखा चौधरी, जुहरी खान, कमला किरण सैनी, सरोज चाकर, रेखा जाटव, सुनीता शर्मा, मधु खंडेलवाल, विमला शर्मा, नवोदिता अन्नू यादव, कमला कोली, तुलसी सोनी, हनशिरा खान, केशर राजपूत, अमर्जितकौर, निशा शर्मा, मधुसूदन खान, सुग्गा देवी जाटव, कमला भील, हितेश सैनी, सहित सैकड़ों कांग्रेसजन एवम गणमान्य लोग शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment