Arresting a billionaire Vicious by Pali Police
एक अरब की चपत लगाने वाला शातिर गिरफ्तार
- जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- 5 राज्यों में की 100 करोड़ से ज्यादा की धोखाधडी
पाली। राजस्थान की पाली जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 राज्यों में कुल 45 शाखाओं में जमा 100 करोड़ रूपए से ज्यादा की धोखाधडी करने के मामले में फरार मुख्य अभियुक्त शैतानसिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पाली जिले में विभिन्न सोसायटियो के संचालको द्वारा आम लोगो को प्रलोभन देकर उनकी सोसायटियो मे धन निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया था । उन के झांसे में आकर लोगो द्वारा सोसायटियो में करोडो रूपये निवेश कर दिया | उक्त निवेश किये गये रूपयो को सोसायटी के संचालको द्वारा धोखाधडी कर रूपये हडपने के संबंध मे थानों में सैकडो प्रकरण दर्ज हैं। श्री खेतेश्वर अरबन क्रेडिट को-ओपरेटीव सोसायटी लि. मल्टी स्टेट के संचालको द्वारा राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दादर व नगर हवेली तथा दमन व दीव में कुल 45 शाखाऐ खोल कर उनमे आम लोगो द्वारा निवेश किये करोडो रूपयो को धोखाधडी कर हडप कर उक्त सोसायटी के संचालक करीब दो वर्ष से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक पाली द्वारा थाना हाजा पर सोसायटियो के विरूद्ध दर्ज प्रकरणो में मुख्य आरोपी शैतानसिह पुत्र रामसिह राजपुरोहित निवासी पिलोवनी थाना खिंवाडा जिला पाली हाल पालडी एम जिला सिरोही की गिरफ्तारी हेतु थानाधिकारी सुरेश सारण उप निरीक्षक द्वारा थाना पर कार्य ग्रहण करते ही विशेष निर्देश दिये जिस पर प्रकरण मे वांछित मुलजिम शैतानसिह के रहने के स्थान का पता करना शुरू किया गया।
जोधपुर में रहता था
पुलिस को मुखबीर से ईतला मिली कि मुलजिम शैतानसिह जोधपुर मे रहता है एवं हर रोज अपना स्थान बदल लेता है जिस पर थानाधिकारी मय जाब्ता एचसी लक्ष्मणसिह न. 373, कानि. आसूराम न. 430 कानि. हुकमसिह न. 1019 मय प्राईवेट वाहन के थाना से रवाना होकर जोधपुर पहुचे तब मुलजिम शैतानसिह द्वारा स्थान बदल लेने से तलाश मे व्यस्त हुए। शनिवार को खास मुखबीर से हैड कानि. लक्ष्मणसिह न. 373 को इतला मिली कि मुलजिम शैतानसिंह रेल्वे स्टेशन के पास एक होटल मे रूका हुआ है। सुबह 6 बजे सोजती गेट के पास हनुमानजी मन्दिर की पूजा करने आयेगा। जिस पर थानाधिकारी मय जाब्ता सादा वस्त्र मे मन्दिर परिसर के आस पास खडे रहे। मुलजिम शैतानसिह के मन्दिर पर आते हुए को दस्तयाब किया गया। जिसे जांच के बाद गिरफ्तार किया गया। प्रकरणों मे पुलिस की जांच जारी है।
पांच राज्यों में दर्ज अनेक प्रकरण
श्री खेतेश्वर अरबन क्रेडिट को-ओपरेटीव सोसायटी लि. मल्टी स्टेट के संचालको के विरूद्ध जिला पाली में कुल 14, जिला सिरोही मे 28 व जालोर मे 01 एवं गुजरात, महाराष्ट्र, दादर व नगर हवेली तथा दमन व दीव मे सैकड़ो प्रकरण दर्ज होकर पैण्डिंग चल रहे हैं। श्री खेतेश्वर अरबन क्रेडिट को-ओपरेटीव सोसायटी लि. मल्टी स्टेट के अध्यक्ष-विक्रमसिंह व राजवीरसिह राजपुरोहित को गिरफ्तार किया गया।
खरीदी प्रोपर्टी
गिरफ्तारशुदा मुख्य मुलजिम शैतानसिह द्वारा यूनिवर्सल मल्टी परपज सोसायटी मल्टी स्टेट वर्ष 2012 मे खोली गयी जिसका चेयरमैन स्वयं था जिसने खेतेश्वर सोसायटी के निवेश के रूपयो को हड़पने के लिये उक्त पैसो को ऋण के रूप मे यूनिवर्सल मल्टी परपज सोसायटी मल्टी स्टेट को देकर यूनिवर्सल मल्टी परपज सोसायटी के नाम से प्रोपर्टी खरीदी।
No comments:
Post a Comment