Such heavy punishment of love for the 16th year's old girl
षोडशी कन्या को मिली प्रेम की ऐसी भारी सजा.....
3 murderer arrested by alwar police |
अलवर में सामने आई ऑनर किलिंग, प्रेमी जोड़े की हत्या, तीन अरोपी गिरफ्तार, रिमांड पर
स्कूल स्टाफ ने परिजनों को बताया कि लडक़ी टीसी तो वह लेकर जा चुकी है। इस पर परिजनों को मामला कुछ और ही नजर आया। दरअसल लडक़ी के पिता का नाम अमीचंद गुर्जर पुत्र दीपचंद गुर्जर है। उसके यहां गांव का ही राजवीर गुर्जर उर्फ रज्जो अमीचंद की निजी बस पर कंडक्टरी का काम करता था। संयोग से वह भी इसी स्कूल का छात्र रहा था और उसने भी इन्हीं दिनों अपनी टीसी स्कूल से निकलवाई थी। इस पर अमीचंद को शक हुआ कि दोनों के बीच कहीं प्रेम प्रसंग तो नहीं है।
शक होने पर अमीचंद और उसके रिश्तेदारों ने रज्जो के बारे में पता किया तो मालूम चला कि वह भी गांव से गायब है और उसका मोबाइल भी बंद है। इस पर परिजनों ने अपने रिश्तेदारों के माध्यम से दोनेां की तलाश शुरू कर दी।चार दिन बाद 18 अगस्त को अल सुबह करीब चार बजे रज्जो की बाइक मारकपुर के जंगलों में पड़ी मिली। बाइक की डिक्की में दोनों के कपड़े भी मिले। अमीचंद ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो अमीचंद ने पुलिस को दोनों के माधोगढ़ में होने की सूचना दी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की मारकपुर गांव में ही रमला गुर्जर के कपास के खेतों में एक १६ वर्षीय युवती का शव पड़ा हुआ है। शव पर चुनरी ढकी हुई थी। पुलिस वहां पहुंची और मौका मुआयना कर ही रही थी कि इसी बीच काड़ा गुर्जर ने पुलिस को सूचना दी कि राजवीर उर्फ रज्जों की लाश भी माारकपुर के पास रेल की पटरियों पर पड़ी हुई है।
पुलिस ने राजवीर के परिजनों को सूचित किया। राजवीर के परिजन वहां आए और पोस्टमार्टम के बाद शव ले गए। इसके बाद राजवीर के भाई रामजीत गुर्जर ने अपने भाई की हत्या बताकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने इस एंगल से जांच शुरू की तो पुलिस को दोनों के बीच प्रेमप्रसंग का पता चला। इस पर पुलिस ने लडक़ी के परिजनों से कड़ाई से पूछताछ की तो लडक़ी के पिता अमीचंद ने हत्या का राज उगल दिया।
पुलिस ने इस मामले में अमीचंद, उसके भाई नरोत्तम उर्फ बबली और रिश्तेदार राजाराम उर्फ रज्जो निवासी पैंडाका को गिरफ्तार किया है। तीनों को सक्षम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायालय में भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment