One accused arrested in case of robbery on OLX in alwar
लूट का आरोपी गिरफ्तार, रिमांड पर भेजा
robbery on OLX in alwar |
अलवर | अलवर पुलिस ने ओएलएक्स पर लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने सक्षम न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि ओएलएक्स पर विज्ञापन देकर लूट करने के आरोप में अख्तर पुत्र मल्लू मेव निवासी नियाजा का बास, कारौली जिला भरतपुर को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 11 जून तक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार उसके अन्य पांच साथी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। अख्तर ने पुलिस पूछताछ में पिछले महीने की 11 तारीख को गुजरात के अहमदाबाद निवासी किशन उर्फ युवराज और उसके साथी घनश्याम को ओएलएक्स पर गुजरात नंबर की गाड़ी सस्ते दाम में बेचने का लालच देकर अलवर बुला लिया और उससे नगदी व मोबाइल लूट लिए।
बदमाशों ने किशन और उसके दोस्त को चिकानी के समीप बुलाया था और अपने वाहन में बैठाकर गाड़ी दिखाने के बाहाने मुंडियावास रोड पर ले गए। वहां बदमाशों ने उनसे एक लाख 80 हजार रुपए और मोबाइल फोन, हाथ घड़ी और उनके पहचान पत्र आदि लूट लिए। पीडितों ने इस संबंध में सदर थाने में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने बताया कि अख्तर और उसकी गैंग के गुर्गों ने मुंडियावास रोड को क्राइम का अड्डा बना रखा है।
इसके अलावा बदमाशों ने राजकोट गुजरात के ही रवि पटेल उसके भाई वरुण पटेल और संदीप पटेल को भी सस्ती गाड़ी बेचने का झांसा देकर बुलाया और लूट लिया था। यह वारदात बदमाशों ने २२ मई को की थी और 22000 हजार रुपए, घड़ी और अन्य सामान लूट लिया था।
इसका मामला भी सदर थाने में दर्ज कराया गया था। लूट में अख्तर का साला तस्लीम भी शामिल रहा है। लूट के इन मामलों में अब पुलिस को तस्लीम पुत्र उमर मौहम्मद निवासी भूरीयाकी, नूंह, मेवात, हरियाणा, ताहिर व तौफीक निवासी दूदावल, भरतपुर, आस मौहम्मद निवासी लुहिगा, हरियाणा और मुफीन निवासी नूंह की तलाश है।
No comments:
Post a Comment