Stolen Dumper recovered by alwar police in Nuh mewat, haryana
चोरी गया 35 लाख का डंफर बरामद
alwar-news-hindi |
कोतवाल राजवीर सिंह ने बताया कि गत माह 28 मई को बुर्जा से हाइवा डंफर चोरी हो गया था। इस संबंध में हंसराज गुर्जर पुत्र अर्जुन गुर्जर निवासी जयपुर ने मामला दर्ज कराया था कि वह हाइवा डंफर में नारायणपुर से डस्ट भरकर बुर्जा की ओर जा रहा था। रास्ते में बुर्जा से कुछ पहले डस्ट लेने वाली पार्टी मिल गई। उसने डस्ट हल्की होने की बात कहकर डस्ट लेने से मना कर दिया। इस पर वह वापिस न जाकर वहीं होटल पर खाना आदि खाकर सो गया। सुबह जब वह उठा तो डंफर गायब मिला। आस पास पूछताछ की और काफी तलाश किया, लेकिन डंफर नहीं मिला।
पुलिस ने बताया कि डंफर चोर गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह मोबाइल पर संपर्क कर डस्ट मंगा लेता है और अपने स्थान पर डंफर से डिलीवरी के लिए कहता है। रास्ते में गिरोह के लोग डस्ट हल्की होने की बात कहकर डस्ट लेने से मना कर देेते हैं और योजनाबद्ध तरीके से डंफर लूट लेते हैं। पुलिस ने बताया कि चोरी करने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है। शीघ्र उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment