Post Top Ad
Saturday, May 12, 2018

Home
CRIME
NEWS CORNER
The friend's house had slept on the terrace, Alcohol drowning death : दोस्त के घर सोया था छत पर, शराब के नशे में नीचे गिरकर मौत
The friend's house had slept on the terrace, Alcohol drowning death : दोस्त के घर सोया था छत पर, शराब के नशे में नीचे गिरकर मौत
न्यूज सपाटा
अलवर। शहर में एक दोस्त के घर
आए एक युवक की छत से गिरने के कारण मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव
का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शहर कोतवाली पुलिस के अनुसार
हरियाणा निवासी बजरंग सिंह पुत्र जीवनराम अपनी पत्नी व बच्चों सहित छाजूसिंह की गली
में किराए के मकान में रहता था।
कल रात वह छाजू सिंह की गली में ही रहने वाले अपने
दोस्त अशोक के घर आ गया और वहीं छत पर सो गया। रात को जब वह पानी पीने उठा तो शराब
के नशे में छत से नीचे गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई।
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस
मौके पर पहुंची और शव को सामान्य अस्पताल पहुंचाया। वहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों
को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment