Post Top Ad
Saturday, May 12, 2018
Home
CRIME
NEWS CORNER
NET exam fails, then committed suicide by a girl : नेट परीक्षा में फेल हो गई तो कर ली आत्महत्या
NET exam fails, then committed suicide by a girl : नेट परीक्षा में फेल हो गई तो कर ली आत्महत्या
न्यूज सपाटा
लवर। नेट परीक्षा पास नहीं
होने पर अलवर जिले के बहरोड निवासी एक युवती ने फांसी लगाकर आत्म्हत्या कर ली। पुलिस
ने मौका मुआयना किया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
बहरोड पुलिस के अनुसार बहरोड
के वार्ड दो निवासी 18 वर्षीय नेहा ने नेट की परीक्षा दी थी। वह फेल हो गई। इस पर उसने
गत रात्रि अपने कमरे के रोशनदान में फंदालगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से एक सोसाइड
नोट मिला है।
उसमें लिखा है कि नेट परीक्षा पास करना ही मेरे जीवन का उद्देश्य था।
मैं इसे प्राप्त नहीं कर पाई। इसलिए आत्महत्या कर रही हूं। साथ ही यह भी लिखा है कि
पिछली तो भी गलतियां हुई हैं उन्हें माफ करना। इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली।
सूचना
मिलने पर पुलिस वार्ड दो स्थित युवतीके घर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाया। इसके बाद
शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment