जनप्रतनिधियों ने जाने पीडि़त बालिका को हालात, एक दिन पहले हुई थी दरिंदगी
पुलिस उपाधीक्षक संजना सैनी ने बताया कि आरोपी युवक बालिका के घर के पास का रहने वाला है। वह शाम को इस बालिका के घर गया। उस समय बालिका का पिता मजदूरी करने बाहर गया हुआ था और मां पानी भरने गई हुई थी। घर पर दुधमुंही बच्ची की ताई थी। ताई दृष्टिहीन है। बच्ची उसी की गोद में थी। उक्त युवक ने बच्ची को खिलाने के बहाने दृष्टिहीन महिला से बच्ची को ले लयिा और गांव के एक युवक की मोटरसाइकिल पर बैठकर हरसाना के बस स्टैंड पहुंचा। यहां से वह बच्ची को जोहड़ के पास ले गया और वहां उसके साथ दरिंदगी की। बच्ची रोती चीखती रही। बाद में आरोपी बालिका को मौके पर छोडक़र भाग गया। जोहड़ के पास सडक़ पर स्थित दुकान का मालिक जब दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था, तो उसे बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। उसने बच्ची की हालत देख तुरंत ग्रामीणों को सूचित किया। ग्रामीणों का शक पिंटू भराड़ा पर गया । कई लोगों ने उसे बालिका को ले जाते देखा था। बाद में ग्रामीणों ने आरोपी पिंटू को गांव से ही पकड़ लिया और पूछताछ के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी शादीशुदा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। बच्ची को अलवर रैफर किया गया था। गुरुवार को काफी संख्या में जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे और पीडि़त बच्ची के हालात जाने और परिजनों को सांत्वना दी।
No comments:
Post a Comment