Police caught three members of inter-city bike thief gang
पुलिस ने अंतरराज्जीय बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा
Add caption |
एक दर्जन से अधिक बाइक बरामद, महंगे शौक पूरा करने के लिए करते थे बाइक चोरी
अलवर। भिवाड़ी यूआईटी थाना पुलिस ने अंतरराज्जीय बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर करीब एक दर्जन बाइक भी बरामद की हैं। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी बाइकों की चोरी महंगे शोक पूरा करने के लिए करते थे।यूआईटी थाना इंचार्ज विजेंद्र सिंह ने रविवार को पत्रकार वार्ता कर बताया कि पिछले कुछ समय से क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदातों में इजाफा हो रहा था। जिसकी शिकायत उन्हें लगातार मिल रही थी। बाइक चोरों को पकड़े ने लिए विशेष टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्य राजस्थान, हरियाणा व दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बाइक चोरी करते थे। पुलिस ने गिरोह के कब्जे से 13 दुपहिया वाहन एवं एक मास्टर चाबी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी जितेंद्र कुमार उर्फ पिंटू, संदीप उर्फ कलिका निवासी मिलकपुर व सलीम खां निवासी रोजका थाना जिला नूंह हरियाणा को गिरफ्तार किया है। जबकि गिरोह का मुख्य आरोपी वसीम निवासी नूंह की तलाश जारी है। अब तक की जांच में पता चला है कि गिरोह के सभी सदस्य पहले भी अनेक अपराधिक वारदातों में लिप्त थे। पुलिस अब आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।
टीम द्वारा किए गए प्रयास
पुलिस की विशेष टीम ने बाइक चोरों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में बिना नंबरी व बिना कागजात वाले वाहनों की जांच शुरू की। इसके लिए विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की गई। संदिग्ध व्यक्तियों व बाहर से आकर रहने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखी गई। इसी के साथ तकनीकी साधनों की सहायता भी ली गई।ये बाइक की बरामद
पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के पास से महंगी बाइक के अलावा 3 टीवीएस अपाचे, 2 बजाज पल्सर, 1 हंक, 3 हीरो स्पेलेंडर, 1 डिलेक्स, 1 एक्टिवा स्कूटी, 1 मैस्ट्रो स्कूटी व एक केटीएम बाईक बरामद की है। जिसकी कीमत पौने दो लाख रुपये है।बाइक सवार ने महिला के गले से तोड़ी चेन, फरार
No comments:
Post a Comment