Police caught three members of inter-city bike thief gang : पुलिस ने अंतरराज्जीय बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 15, 2018

Police caught three members of inter-city bike thief gang : पुलिस ने अंतरराज्जीय बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा

Police caught three members of inter-city bike thief gang

पुलिस ने अंतरराज्जीय बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा

Add caption

एक दर्जन से अधिक बाइक बरामद, महंगे शौक पूरा करने के लिए करते थे बाइक चोरी

अलवर। भिवाड़ी  यूआईटी थाना पुलिस ने अंतरराज्जीय बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर करीब एक दर्जन बाइक भी बरामद की हैं। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी बाइकों की चोरी महंगे शोक पूरा करने के लिए करते थे।
यूआईटी थाना इंचार्ज विजेंद्र सिंह ने रविवार को पत्रकार वार्ता कर बताया कि पिछले कुछ समय से क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदातों में इजाफा हो रहा था। जिसकी शिकायत उन्हें लगातार मिल रही थी। बाइक चोरों को पकड़े ने लिए  विशेष टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्य राजस्थान, हरियाणा व दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बाइक चोरी करते थे। पुलिस ने गिरोह के कब्जे से 13 दुपहिया वाहन एवं एक मास्टर चाबी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी जितेंद्र कुमार उर्फ पिंटू, संदीप उर्फ कलिका निवासी मिलकपुर व सलीम खां निवासी रोजका थाना जिला नूंह हरियाणा को गिरफ्तार किया है। जबकि गिरोह का मुख्य आरोपी वसीम निवासी नूंह की तलाश जारी है। अब तक की जांच में पता चला है कि गिरोह के सभी सदस्य पहले भी अनेक अपराधिक वारदातों में लिप्त थे। पुलिस अब आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।

टीम द्वारा किए गए प्रयास

पुलिस की विशेष टीम ने बाइक चोरों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में बिना नंबरी व बिना कागजात वाले वाहनों की जांच शुरू की। इसके लिए विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की गई। संदिग्ध व्यक्तियों व बाहर से आकर रहने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखी गई। इसी के साथ तकनीकी साधनों की सहायता भी ली गई।

ये बाइक की बरामद

पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के पास से महंगी बाइक के अलावा 3 टीवीएस अपाचे, 2 बजाज पल्सर, 1 हंक, 3 हीरो स्पेलेंडर, 1 डिलेक्स, 1 एक्टिवा स्कूटी, 1 मैस्ट्रो स्कूटी व एक केटीएम बाईक बरामद की है। जिसकी कीमत पौने दो लाख रुपये है।

बाइक सवार ने महिला के गले से तोड़ी चेन, फरार

इस तरीके से करते थे चोरी

पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य पहले स्थान की रैकी करते थे। इसके बाद मौका देखकर बाइक लेकर फरार हो जाते थे। बाइक चोरी के दौरान गिरोह के सदस्यों के पास एक मास्टर-की भी होती थी। जिससे बाइक आसानी से स्टार्ट हो जाती थी। बाइक चोरी के समय एक साथी दूर खड़ा होकर आसपास की गतिविधियों पर नजर रखता था। चोरी के बाद बाइक को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उसका हुलिया बदल देते थे।

चोरी की इन वारदात को कबूला

पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीन आरोपियों ने औद्योगिक क्षेत्र में चोरी की वारदातों को कबूला है। जिसमें 2 अपाचे, बजाज पल्सर, बाबा मोहनराम मंदिर से, एक स्कूटी मैस्ट्रो आशियाना सोसाइटी के सामने से, एक अपाचे आशियाना सोसाइटी के सामने से, हीरो सीडी डिलेक्स रेडफाक्स होटल के पास से, केटीएम त्रैहान सोसाइटी से, हीरो होण्डा सीडी डिलेक्स रेडफाक्स होटल के पास से, एक अपाचे वीस्क्वायर माल के पास से, एक हीरो सीडी डिलेक्स मोहनराम मेले से, एक हीरो सीडी डिलेक्स बाबा मोहनराम मेले से, एक यामहा एफजेड बाबा मोहनराम मेले के दौरान पार्किंग से, एक हीरो सीडी डिलेक्स आलमपुर ढाणी से चोरी की है। वहीं हरियाणा के गुरूग्राम से एक स्कूटी टीवीएस एक्टिवा व एक बाइक हथीन जिला पलवल वसीम चोरी करना कबूला है। हिन्दुस्थान 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad