Bike rider, smashed by the woman's throat chain, absconding
बाइक सवार ने महिला के गले से तोड़ी चेन, फरार
अलवर। भिवाड़ी में हरीश बेकरी के बाहर खड़ी एक महिला के गले से सोने की चेन तोड़ने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला द्वारा फूलबाग थाने में दो अज्ञात बाइक सवार युवकों के खिलाफ शिकायत दी गई है। पीड़ित बोर्रिस के पति जोन्स ने बताया कि वह अलवर बाईपास पर स्थित टेराग्रिन सोसाइटी में रहते हैं। रविवार सुबह वह अपनी पत्नी के साथ महेशवरी नगर स्थित चर्च में गए थे। वापस आते समय वह कुछ सामान लेने के लिए हरीश बेकरी पर रुक गए। जब सामान लेने के लिए वे बेकरी के अंदर गए तो पलसर बाइक पर आए दो युवक बेकरी के बाहर खड़ी उसकी पत्नी के गले से सोने की चेन तोड़कर भाग गए।बोर्रिस के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए, लेकिन तब तक बाइक सवार गायब हो चुके थे। उन्होंने बताया कि बाइक के आगे बैठे युवक ने हेल्मेट लगा रखा था और बाइक के पीछे बैठे युवक ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। चेन की कीमत करीब एक लाख 40 हजार रुपये थी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment