Important Questions about Solar system
सौर मंडल और इससे संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न व उनके उत्तर
Solar system सौर मंडल
सभी ग्रह हिंदी और अंग्रेजी में
बुध, Mercury शुक्र Venus, पृथ्वी Earth, मंगल Mars, बृहस्पति Jupiter, शनि Saturn, अरुण Uranus, वरुण Neptune
1. सौरमंडल (Solar System) में कुल कितने ग्रह हैं ?
सौर मंडल एक ऐसा परिवार है जिसमें सूर्य के साथ आठ ग्रह उनके उपग्रह, कुछ क्षुद्र ग्रह तथा बड़ी संख्या में धूमकेतू शामिल हैं ।
2. ग्रह किसे कहते हैं ?
सूर्य की परिक्रमा करने वाले खगोलीय पिंड को ग्रह कहते हैं ।
3. उपग्रह किसे कहते हैं ?
ग्रहों की परिक्रमा करने वाले छोटे आकाशीय पिंड को उपग्रह कहते हैं ।
4. ग्रहों की गति का नियम किसने प्रतिपादित किया ?
केपलर
5. सूर्य अपने अक्ष से किस ओर धूमता है ?
पूरब से पश्चिम
6. सूर्य क्या है ?
सूर्य एक गैसीय गोला है । इसे तारा भी कहते हैं । इसमें 71 प्रतिशत हाइड्रोजन, 26.5 प्रतिशत हीलियम और 2 प्रतिशत अन्य भारी तत्व मौजूद हैं ।
7. सूर्य का केंद्रीय भाग क्या कहलाता है ?
कोर
8. सूर्य की बाहरी सतह का तापमान कितना है ?
60000C
9. सूर्य की उर्जा का स्त्रोत क्या है ?
नाभकीय संलयन । जिसमें हाइड्रोजन का हीलियम में रुपांतरण होता है ।
10. सूर्य के केंद्रीय भाग कोर का तापमान कितना है ?
15 मिलियन केल्विन
11. सबसे पहले किसने बताया कि सूर्य के केंद्र पर चार हाइड्रोजन नाभिक मिलकर एक हीलियम नाभिक का निर्माण करता है ?
हैंसबेथ
12. सूर्य की दिप्तीमान सतह को क्या कहते हैं ?
प्रकाश मंडल
13. सूर्य की उम्र कितनी है ?
5 बिलियन वर्ष
14. भविष्य में सूर्य द्वारा ऊर्जा देने का समय कितना है ?
1011वर्ष
15. सूर्य का व्यास कितना है ?
13 लाख 92 हजार किलोमीटर
16. सूर्य का व्यास पृथ्वी के व्यास से कितना गुना है ?
110 गुना
17. सूर्य हमारी पृथ्वी से कितना गुना बड़ा है ?
13 लाख गुना
18. सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक पहुंचने में कितना वक्त लगता है ?
8 मिनट 16.6 सेकेंड
19. सूर्य की सतह पर कुछ काली रेखाएं दिखाई पड़ती हैं । इन्हें क्या कहते हैं ?
फ्रानहॉफर रेखाएं
20. सूर्य ग्रहण के समय सूर्य के दिखाई देने वाले भाग को क्या कहते हैं ?
सूर्य किरीट (corona)
21. सूर्य किरीट से कौन सी किरण उत्सर्जित होती है ?
एक्स-रे
22. सू्र्य के चारों ओर चक्कर लगाने वाले ग्रहों के सिलसिलेवार नाम क्या हैं ?
बुध, मंगल, शुक्र, पृथ्वी, बृहस्पति, शनि, अरुण और वरुण ।
23. सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है ?
बृहस्पति
24. सौर मंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है ?
बुध
25. किन पांच ग्रहों को खुली आंखों से देखा जा सकता है ?
बुध, शुक्र, शनि, बृहस्पति और मंगल ।
26. आकार के अनुसार घटते क्रम में ग्रहों की स्थिति क्या है ?
बृहस्पति- शनि- अरुण- वरुण- पृथ्वी- शुक्र- मंगल- बुध
27. सूर्य से बढ़ती हुई दूरी के क्रम में ग्रहों की स्थिति क्या है ?
बुध- शुक्र- पृथ्वी- मंगल- बृहस्पति- शनि- अरुण- वरुण
28. किस ग्रह को छोड़कर सभी ग्रहों का घर्णन और परिक्रमण की दिशा समान है ?
शुक्र एवं अरुण (uranus)
29. बुध का सबसे विशिष्ट गुण क्या है ?
इसमें चुंबकीय क्षेत्र का होना ।
30. कौन-सा ग्रह सूर्य निकलने के दो घंटे पहले दिखाई पड़ता है ?
बुध
31. बुध सूर्य की परिक्रमा कितने दिनों में पूरी करता है ?
87 दिन 23 घंटे
32. पृथ्वी का सबसे निकटतम ग्रह कौन-सा है ?
शुक्र
33. सांझ या भोर का तारा किसे कहते हैं ?
शुक्र
34. सबसे चमकीला और सबसे गर्म ग्रह कौन सा है ?
शुक्र
35. किस ग्रह को अपनी धूरी पर चक्कर लगाने में सबसे कम यानी 10 घंटे का समय लगता है ?
बृहस्पति
36. बृहस्पति को सूर्य की परिक्रमा करने में कितना समय लगता है ?
12 वर्ष
37. बृहस्पति के उपग्रहों में सबसे बड़ा कौन है ?
ग्यानीमीड । इसका रंग पीला है ।
38. किस ग्रह को लाल ग्रह भी कहा जाता है ?
मंगल
39. मंगल ग्रह का रंग लाल क्यों हैं ?
आरयन ऑक्साइड के कारण ।
40. मंगल ग्रह के कितने उपग्रह हैं ?
दो- फोबोस और डीमोस
41. किस ग्रह पर पृथ्वी के समान ऋतु परिवर्तन होता है ?
मंगल
42. मंगल अपनी धुरी पर कितने घंटों में पूरा चक्कर लगाता है ?
24 घंटे । सूर्य की परिक्रमा करने में इसे 687 दिन लगते हैं ।
43. सौर मंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी कौन है ?
ओलिपस (मंगल ग्रह)
44. सौर मंडल का सबसे ऊंचा पर्वत कौन-सा है ?
निक्स ओलंपिया (मंगल ग्रह)
45. निक्स ओलंपिया माउंट एवरेस्ट से कितना गुना ऊंचा है ?
तीन गुना
46. शनि आकाश में किस रंग का दिखाई पड़ता है ?
पीले तारे के समान ।
47. शनि का सबसे बड़ा उपग्रह कौन-सा है जो बुध के आकार के बराबर है ?
टाइटन
48. अरुण(uranus) की खोज किसने की थी ?
विलियम हर्शेल
49. किस ग्रह पर सूर्योदय पश्चिम की ओर सूर्यास्त पूरब की ओर होता है ?
अरुण
50. लेटा हुआ ग्रह किसे कहते हैं ?
अरुण
51. अरुण पर किस गैस की भरमार है ?
मीथेन
52. किस ग्रह के चारो ओर नौ वलय हैं ?
अरुण
53. वरुण (neptune) की खोज कब और किसने की ?
1846 ई. में जहॉन गाले ।
54. हरे रंग का ग्रह किसे कहते हैं ?
वरुण
अपने सामान्य ज्ञान को बढाने के लिए competitionboss के पेज को like करें | अधिक प्रश्नो एवं सामान्य ज्ञान के सर्वोत्तम संकलन के लिए अभी इस पेज को अपनी पसंद में जोङें। www.facebook.com/competitionboss
No comments:
Post a Comment