Post Top Ad
Monday, April 16, 2018

Home
CRIME
NEWS CORNER
Looted 8 million by showing Desi Katta in bhiwadi : देसी कट्टा दिखाकर लूटे 8 लाख, बाइक सवारों की करतूत
Looted 8 million by showing Desi Katta in bhiwadi : देसी कट्टा दिखाकर लूटे 8 लाख, बाइक सवारों की करतूत
अलवर। अलवर जिले
के भिवाड़ी के फूलबाग थाना इलाके में बीकेटी चौक के पास
एक पल्सर बाइक पर सवार होकर आए तीन हथियारबन्द बदमाशों ने एक दुकानदार से आठ लाख
की लूट
कर डाली। इसके बाद बदमाश फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार पीड़ित शुभम फूलबाग थाना क्षेत्र के नयागांव में मनी ट्रान्सफर
का काम करता है। वह आठ लाख की राशि को लेकर बैंक की ओर जा रहा था। तभी रास्ते मे बीकेटी चौके के पास एक बाइक पर सवार होकर अए तीन बदमाशों ने शुभम को रोक लिया और देसी कट्टा दिखा कर बैग में रखी हुई रकम छीन कर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित शुभम फूलबाग थाने पहुंचा और पुलिस
को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौका मुआयना किया और आस पास पूछताछ की, लेकिन बदमाशों
का सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस मामले की जांच
में जुटी है। वही आसपास की कम्पनियों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एक
कंपनी में लगे कैमरे आरोपी बाइक पर सवार होकर आते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिनकी पीड़ित ने
पहचान कर पुष्टि की है। फूलबाग थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस संबंध में हथियार दिखाकर लूट का मामला दर्ज कर
लिया गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment