When Police followed Cow Smuggler's They started rocking stones on Police : पुलिस ने पीछा किया तो पत्थर बरसाने लगे गोतस्कर - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 5, 2018

When Police followed Cow Smuggler's They started rocking stones on Police : पुलिस ने पीछा किया तो पत्थर बरसाने लगे गोतस्कर

When Police followed Cow Smuggler's They started rocking stones on Police 

पुलिस ने पीछा किया तो पत्थर बरसाने लगे गोतस्कर

सोमवार तडक़े की घटना

 

अलवर| टपूकड़ा थाना इलाके में सोतवार तडक़े करीब साढ़े तीन बजे गोतस्करों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने पथराव के बीच गोतस्करों का पीछा किया और एक तस्कर को दबोच 15 गोवंश मुक्त कराए। गोवंश को गोशाला में भेज दिया गया है।
टपूकड़ा थानाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि सोमवार तडक़े 2.20 पर मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ गोतस्कर गायों को गोकशी के लिए खातीवास से खोहरी तकिया की तरफ जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने ग्रामीण उत्थान समिति खोहरी के सामने नाकाबंदी कराई। करीब तीन बजे वहां पैदल ही गोवंश को ले जाते किसी व्यक्ति की परछाई नजर आई। पुलिस ने आवाज लगाकर पूछा तो वह व्यक्ति और उसके साथ पहाड़ों की तरफ भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने भी उनका पीछा करना शुरू किया तो गोतस्करों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस बीच पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और एक तस्कर को दबोच लिया। शेष गोतस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए गोतस्कर का नाम सद्दाम (25) पुत्र इसाक मेव निवासी उबारका है जो कि टपूकड़ा थाना इलाके का ही रहने वाला है। पूछताछ में उसने अपने साथियों के नाम हक्कू उर्फ हाकम मेव पुत्र इजराइल, रमजान निवासी झिवाणा थाना भिवाड़ी फेज तृतीय, मुल्ली पुत्र हाकम पुत्र नसरू और शौकत पुत्र नसरू निवासी उबारका बताए हैं। पुलिस ने वहां से ले जाए जा रहे गोवंश को एकत्र किया तो कुल 15 गोवंश निकले। जिन्हें बूढ़ी बावल गोशाला में भेजा गया। पुलिस गोतस्कर से पूछताछ कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad