When Police followed Cow Smuggler's They started rocking stones on Police
पुलिस ने पीछा किया तो पत्थर बरसाने लगे गोतस्कर
सोमवार तडक़े की घटना
अलवर| टपूकड़ा थाना इलाके में सोतवार तडक़े करीब साढ़े तीन बजे गोतस्करों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने पथराव के बीच गोतस्करों का पीछा किया और एक तस्कर को दबोच 15 गोवंश मुक्त कराए। गोवंश को गोशाला में भेज दिया गया है।
टपूकड़ा थानाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि सोमवार तडक़े 2.20 पर मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ गोतस्कर गायों को गोकशी के लिए खातीवास से खोहरी तकिया की तरफ जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने ग्रामीण उत्थान समिति खोहरी के सामने नाकाबंदी कराई। करीब तीन बजे वहां पैदल ही गोवंश को ले जाते किसी व्यक्ति की परछाई नजर आई। पुलिस ने आवाज लगाकर पूछा तो वह व्यक्ति और उसके साथ पहाड़ों की तरफ भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने भी उनका पीछा करना शुरू किया तो गोतस्करों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस बीच पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और एक तस्कर को दबोच लिया। शेष गोतस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए गोतस्कर का नाम सद्दाम (25) पुत्र इसाक मेव निवासी उबारका है जो कि टपूकड़ा थाना इलाके का ही रहने वाला है। पूछताछ में उसने अपने साथियों के नाम हक्कू उर्फ हाकम मेव पुत्र इजराइल, रमजान निवासी झिवाणा थाना भिवाड़ी फेज तृतीय, मुल्ली पुत्र हाकम पुत्र नसरू और शौकत पुत्र नसरू निवासी उबारका बताए हैं। पुलिस ने वहां से ले जाए जा रहे गोवंश को एकत्र किया तो कुल 15 गोवंश निकले। जिन्हें बूढ़ी बावल गोशाला में भेजा गया। पुलिस गोतस्कर से पूछताछ कर रही है।
No comments:
Post a Comment