Rajasthan Police Constable Recruitment Examination 2018
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018
Rajasthan Police Admit Card 2018
जयपुर। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 का एडमिट कार्ड 28 फरवरी जारी किए जा सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर इस प्रकार की जानकारी दी गई है। एडमिट कार्ड जल्द जारी होने की संभावना है। पहले एडमिट कार्ड 27 फरवरी को जारी होने की सूचना थी। अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान पुलिस में 5390 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती परीक्षा 7 मार्च 2018 से शुरू होनी है।उल्लेखनीय है कि 5390 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन 18 अक्टूबर 2017 को जारी किया गया था। एडमिट कार्ड्स के बारे में पूरी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड-
स्टेप 1- सबसे पहले http://www.rajasthanpolicerecruitment.com/ पर लॉगिन करें।
स्टेप 2- फिर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- इसके बाद अपनी डिजिटल ID (SSOID/ यूजरनेम) और पासवर्ड डालें।
स्टेप 4- अब सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 5- इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा। डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
यह भी ध्यान रखें
राजस्थान पुलिस के वेब पोर्टल http://www.rajasthanpolicerecruitment.com/ पर उपलब्ध ताजा जानकारी के मुताबिक एडमिट कार्ड जल्द ही उपलब्ध होंगे।राजस्थान में कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और स्किल टेस्ट भी होगा।
अभ्यर्थियों की नियुक्ति के बाद ट्रेनिंग के दौरान उन्हें 8910 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 5200-20200 रुपये प्रतिमाह पे-स्केल रहेगा। इसके साथ ही 2400 रुपये ग्रेड-पे रहेगा।
यह होगा परीक्षा पैटर्न
यह लिखित परीक्षा कम्प्यूटर आधारित होगी। ऑनलाइन आयोजित होने वाली परीक्षा में 75 अंक के सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा तीन स्तर पर होगी। इसमें रिजनिंग, लॉजिक और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा का प्रश्न पत्र 75 अंकों का रहेगा।सेक्शन A में ‘विवेचना एवं तार्किक योग्यता’। B में सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान आदि विषयों और सेक्शन C में राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, भूगोल, राजनीति जैसे विषयों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
परीक्षा क्वॉलिफाई करने के लिए जनरल और OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40 फीसदी, SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 36 फीसदी और ट्राइबल क्षेत्र के SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 30 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी रहेगी। इसलिए परीक्षा देते समय सही जवाब दें।
No comments:
Post a Comment