Two GRP mans grab a bag lifter in jammutavi ahamdabad train in jodhpur
दो जीआरपी के जाँ बाजों ने दबोचा बैग लिफ्टर
बैग में रखे 8 तोला आभूषण व् मोबाइल को 20 मिनट में आरोपी सहित ढूंढ निकाला
जोधपुर। जम्मू तवी से चलकर अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन जब मंगलवार की सुबह 6 बजे जब जोधपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर खड़ी हुई। तो एसी सेकंड कोच में यात्रा कर रही एक महिला का हैण्ड बैग एक चोर ले उड़ा। और प्लेटफॉर्म नम्बर 2 की तरफ कूद कर रेलवे फुट ब्रिज पर से होता हुआ एमसीओ-जेल गेट की ओर भागा। महिला उस समय अपनी बर्थ पर ही पूजा-ध्यान करने में व्यस्त थी। पति को बैग चोरी का आभास हुआ तो वह चिल्लाया। एक नम्बर प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी कर रहे जीआरपी थाना के दो जांबाज़ कांस्टेबल नारायणा राम विश्नोई व् मुलताना राम विश्नोई ने बैग लेकर भागे चोर का पीछा किया। जेल की तरफ भागे चोर की ऑटो चालकों से पूंछतांछ व् उनके सहयोग से पीपाड़ रोड़ निवासी महिपाल सिंह उम्र 25 जाति राजपूत को पकड़कर बैग बरामद कर लिया। इस बीच चोर ने बैग में रखे कुछ आइटम्स को सड़क पर फेंक होशियारी दिखाने का प्रयास भी किया। लेकिन जीआरपी के सीआइ रविंद्र बोथरा की सख्ती के आगे वापस पूरा सामान फेंके गए स्थान पर जाकर बता दिया। महिला यात्री के पति की शिकायत पर बैग में रखे करीब 8 तोला सोने के आभूषणों, मोबाइल व् अन्य सामान की लिस्ट बता एफआईआर दर्ज कराई थी।
No comments:
Post a Comment