Thieves also stole guns with strange hobbies, cash breaks and cash
चोरों का भी अजब शौक, ताला तोड़ नकदी के साथ बंदूक भी चुरा ले गये
रायला में मकान का ताला तोड़ लाखों की चोरी
भीलवाडा| चोरों को भी अब अजीब शौक लगने लगा है। रायला थाना के विजयपुर गांव में आये चोरों ने मकान का ताला तोड़ वहां कमरे में रखी बंदूक को भी नहीं छोड़ा और उसे चुरा ले गये। चोर वहां से लाखों की नकदी व आभूषण भी चुरा ले गये।भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र के विजयपुरा ग्राम में बुधवार को महावीर जाट के मकान का ताला तोड़ अज्ञात चोर वहां से लाखों रू की नकदी, जेवर व बंदूक चुरा ले गये। सूचना पर रायला पुलिस मौके पर पहुंची। महावीर जाट ने बताया कि वो गर्मी के कारण परिवार सहित छत पर सो रहे थे। नीचे कमरों में कोई नहीं था। सुबह उठे तो देखा मकान का ताला टूटा है कमरों में सामान बिखरा पड़ा है।
यह दृश्य देख वो अवाक रह गये। बाद में वहां देखा तो पता चला कि चोर उसके कमरे में रखे 2 लाख 36 हजार रू की नकदी के अलावा उसके संदूक में रखे सोने व चांदी के आभूषण के अलावा वहां पर रखी एक बंदूक तथा उसके ट्रेक्टर के दस्तावेज चुरा ले गये। ग्रामीणों की सूचना पर रायला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना किया और गांव में रात को बाहर से आये लोगों की जानकारी जुटाने का प्रयास किया। रायला पुलिस ने महावीर की रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने पुलिस से रात्रि में गश्त बढ़ाने की भी मांग की है।
No comments:
Post a Comment