40 lakhs of 10 kinds of antibiotech drugs are Cease in bhiwadi
40 लाख की 10 तरह की एंटीबॉयोटेक दवाओं का जखीरा सीज, भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में कार्रवाई
- क्राइम ब्रांच दिल्ली व औषधी नियंत्रक विभाग जयपुर की संयुक्त कार्रवाई
- एक आरोपी गिरफ्तार
भिवाड़ी। भिवाड़ी के चोपानकी थाना क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र में इंजीनियरिंग इकाई की आड़ में बिना लाइसेंस के दवा बना रही एक कंपनी पर आईएससी क्राइम ब्रांच दिल्ली व औषधी नियंत्रक विभाग जयपुर ने सोमवार देर रात संयुक्त कार्रवाई की। जहां से दस प्रकार की एंटी बॉयोटेक दवाएं मिली हैं। जिनकी कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई गई है। टीम ने दवाओं सहित निर्माण उपकरणों को भी सीज कर दिया है। सभी दस प्रकार की दवाओं के सैंपल लिए गए हैं। पूर्व में की गई क्राइम ब्रांच दिल्ली की कार्रवाई में पकड़े गए एक आरोपी की निशानदेही पर उक्त कंपनी के संचालक को भिवाड़ी से गिरफ्तार किया गया है।औषधी नियंत्रक जयपुर अजय पाठक ने बताया कि आईएससी क्राइम ब्रांच दिल्ली व औषधी नियंत्रक विभाग जयपुर की टीम ने भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र के एच-1 ब्लॉक स्थित एक प्लाट में संचालित कंपनी पर छापामार कार्रवाई की। जहां बिना किसी लाइसेंस के अवैध तरीके से एंटी बॉयोटेक दवाई बनाई जा रही थी। टीम को यहां दस प्रकार की एंटी बॉयोटेक दवाओं की बड़ी खेप मिली। जिनमें टेक्सीमो, मोनोसेफ, जिफि जैसे प्रसिद्व एंटी बॉयोटेक के नाम भी शामिल हैं। टीम ने सभी दवाओं के सैंपल लेकर उन्हें सीज कर दिया है। वहीं दवा निर्माण में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों व पैकेजिंग मशीन को भी सीज किया गया है।
No comments:
Post a Comment