Two fire on advocate in bhiwadi, bullet touching the ribs : एडवोकेट पर किए दो फायर, गोली पसलियों को छूकर निकली - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 3, 2018

Two fire on advocate in bhiwadi, bullet touching the ribs : एडवोकेट पर किए दो फायर, गोली पसलियों को छूकर निकली

Two fire on advocate in bhiwadi, bullet touching the ribs 

एडवोकेट पर किए दो फायर, गोली पसलियों को छूकर निकली



भिवाड़ी। भिवाड़ी के फूलबाग थाना इलाके के रामपुरा गांव में एक एडवोकेट और उसके भाई पर करीब दो दर्जन हथियारबंद युवकों ने देसी कट्टे से फायर कर दिया। वकील ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई। इसी बीच हमलावरों ने वकील के दोस्त के साथ लाठियों और डंडों से मारपीट की और उसकी बाइक तोडफ़ोडक़र फरार हो गए। इस संबंध में पुलिस को लिखित शिकायत दे दी गई है। जबकि इस बारे में पुलिस का कहना है कि मामला हरियाणा के खोहरी गांव का है।


पीडि़त एडवोकेट शईयारखान ने बताया कि वह धुलंडी के दिन शाम को करीब छह बजे रामपुरा गांव में अपने भाई जुल्फीकार और दोस्त आलोक के साथ चांद टेंट हाउस पर खड़ा था। इसी दौरान एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर एचआर 27-8686 और सात बाइकों पर सवार होकर करीब 10-12 जने वहां आए। इनमें खुर्शीद और उसके चार लडक़े आरिफ, अखलाक, राहुल और साजिद निवासी खोहरी कलां और इनके अलावा शोएब, मनोज निवासी खोहरी और अन्य उनके रिश्तेदार भी  शामिल थे। वहां आते ही देसी कट्टे से पहला फायर शोएब ने किया जो कि एडवोकेट शईयारखान के हाथ के पास पसलियों को छूकर निकल गया। इसी बीच उसके भाई ने उसे पकडक़र अंदर दुकान में धकेल लिया और शटर डाउन कर अंदर से बंद कर लिया। इसी बीच दूसरा फायर आरिफ ने आलोक पर किया, लेकिन वह भी बच गया। इसी बीच अन्य बदमाशों ने दुकान के बाहर रह गए आलोक पुत्र राधेश्याम निवासी शाहडोद, तिजारा को पकड़ लिया और लाठियों, हॉकियों और डंडों से उसके साथ मारपीट की तथा उसकी बाइक को तोडफ़ोडक़र नष्ट कर दिया। मारपीट और फायर करने के बाद बदमाश भाग छूटे। इस संबंध में पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में लिखित शिकायत मिल गई है। मामले की जांच की जा रही है।
एडवोकेट शेयरखान भिवाड़ी न्यायालय में ही प्रेक्टिस करते हैं। उन्होंने बताया कि उनके भाई जुल्फीकार की किसी मामले में दोपहर को हरचंदपुरा में आरिफ के साथ कहासुनी हो गई थी। इसी बात को लेकर उन्होंने यह हमला किया।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सोलंकी ने बताया कि मारपीट और फायरिंग हरियाणा के खोहरी गांव में हुई है। लिखित शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद तय किया जाएगा कि मामला किस आधार पर दर्ज किया जाए।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad