Police raid on liquor's illegal shop in bahadurpur alwar
शराब की अवैध दुकान पर छापा, 78 पव्वे जब्त, एक गिरफ्तार
पुलिस चौकी इंचार्ज हैड कॉन्स्टेबल चरण सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बहादुरपुर बस स्टैंड के पास अवैध शराब ब्रांच चल रही है। सूचना के आधार पर ठिकाने पर दबिश दी तो मौके पर राहुल पुत्र अर्जुन जाति वाल्मीकि निवासी बहादुरपुर शराब बेचते पाया गया। दुकान की तलाशी के दौरान ठिकाने से चार कर्टनों में देसी शराब के ७८ पव्वे बरामद किए गए।
शराब बेचते पकड़े गए राहुल ने पूछताछ में बताया है की वह 8000 रुपए प्रति माह की सैलेरी पर यहां सेल्समेन का कार्य पिछले पांच महीने से कर रहा है। उसे यह जानकारी नहीं कि यह अवैध ब्रांच है। बहादुरपुर के शराब ठेकेदार के द्वारा मुझे सेल्समैन का कार्य दिया गया है।
No comments:
Post a Comment