15 lakh pilgrims arrive at Baba Mohanram's fair
बाबा मोहनराम के मेले में पहुंचे 15 लाख श्रद्धालु
तीन दिवसीय मेला संपन्न
अलवर। मोहनराम बाबा का होली पर्व पर आयोजित तीन दिवसीय लख्खी मेला शनिवार को संपन्न होग गया। मेले में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब आदि क्षेत्रों से 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आकर कालीखोली स्थित मोहनराम बाबा के मुख्य मंदिर व मिलकपुर स्थित मंदिर में बाबा की पवित्र अखण्ड ज्योति के दर्शन कर मनौति मांगी। मेले में ट्रस्ट बाबा मोहनराम कालीखोली वाला तथा जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा की संपूर्ण व्यवस्था की। ट्रस्ट अध्यक्ष अमर सिंह भगत ने बताया कि मेले में कालीखोली धाम व मिलकपुर मंदिर पर कंट्रोल रूम बनाए गए। मेले में होली के दिन से ही श्रद्धालुओं का आना आरम्भ हो गया था। शुक्रवार धुलण्डी के दिन दोपहर श्रद्धालुओं का आवागमन तेज हुआ जो कि शुक्रवार रात व शनिवार दिनभर लगातार जारी रहा।
हर तरफ बाबा के जयकारे
मोहनराम बाबा के मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या के कारण तीन दिन भिवाड़ी शहर की हर सडक़ बाबा के जयकारों से गूंजती रही। हर मार्ग पर बाबा के दर्शन को आते श्रद्धालु ही नजर आए। हाथ में ध्वजा लिए, जयकारे लगाते श्रद्धालुओं के कारण भिवाड़ी ने धार्मिक शहर का रूप ले लिया। श्रद्धालु मोहनराम बाबा की जय, कालीखोली वाले की जय, नीले घोड़े वाले की जय घोष करते हुए बाबा के मंदिर की ओर जाते दिखाई दिए। सैकड़ो श्रद्धालु दण्डौति लगाते हुए मंदिर पंहुचे।
सैकड़ों दुकानें सजी
मेले में श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद, घरेलू उपयोगी वस्तुएं, खान-पान, श्रृंगार प्रसाधन, बाबा के निसान, फोटो आदि की सैकड़ों दुकानें सजाई गई। यूआईटी सेक्टर नौ से कालीखोली धाम जाने वाले दोनों रास्ते, गौरव पथ, मिलकपुर स्थित मंदिर, मंसाचौक के पास सैकड़ों दुकानें सजाई गई।
मनोरंजन की समुचित व्यवस्था
मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मनोरंजन की समुचित व्यवस्था रही। मेले में झूले, सर्कस आदि लगाए गए जहां लोगों ने इनका लुफ्त लिया। इसके अलावा मेले में श्रद्धालुओं की लिए शहरवासियों सहित बाहर से आए श्रद्धालुओं ने दर्जनों स्थानों पर भण्डारे आयोजित किए। अनेक स्थान पर हाथ में प्रसाद लिए भक्त यहां आने वालों से प्रसाद की मनुहार करते नजर आए।
मेले में सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपखण्ड अधिकारी तिजारा को मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। इसके अलावा करीब एक हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए। मेला क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।
No comments:
Post a Comment