Teasing with minor in Avalon Society of Bhiwadi
भिवाड़ी की एवलोन सोसायटी में नाबालिग के साथ छेड़छाड़
अलवर। भिवाड़ी में अलवर बाइपास पर टोलबूथ के समीप खिजूरीबास गांव में स्थित एवलोन रेजीडेंसी सोसायटी में रविवार सुबह लिफ्ट में एक 11 वर्षीय पांचवीं कक्षा की छात्रा के साथ सोसायटी में ही रहने वाले टोलबूथ के एक कर्मचारी ने छेड़छाड़ कर डाली। इस मामले की जानकारी छात्रा ने परिजनों को दी तो आक्रोशित सोसायटीवासी समीप ही स्थित टोलबूथ पर आरोपित कर्मचारी को ढूंढ़ते हुए पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा किया। इस दौरान बूथ पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराते हुए यातायात सुगम कराया। इस सबंध में आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
वहीं सोसायटी में रहने वाले टोलबूथ के कर्मचारियों द्वारा आए दिन महिलाओं के साथ की जाने वाली बदसलूकी को लेकर भी एक सामूहिक शिकायत अलग से पुलिस को सौंपी गई है।
पीडि़त बालिका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वो एवलोन रेजीडेंसी सोसायटी में रहते हैं। रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे उनकी 11 वर्षीय बेटी नीचे के दसवें फ्लोर पर रहने वाली एक परिचित की सात वर्षीय बेटी के साथ कुछ सामान लेने गई थी। जब वह नीचे से अपने फ्लेट पर आने के लिए लिफ्ट में दाखिल हुई तो लिफ्ट में उनके साथ सोसायटी में ही रहने वाले टोलबूथ का एक कर्मचारी युवक भी मौजूद था। जो लिफ्ट के स्टार्ट होते ही पांचवीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने लगा और उसे अपने साथ 15वीं फ्लोर पर चलने के लिए कहने लगा। युवक की हरकतों से बालिका सहम गई और 11वीं फ्लोर पर जाने की बजाए वह वहीं दसवीं फ्लोर पर ही उतर गई। अपने साथ वाली बालिका के घर पहुंचकर बालिका ने पहले पूरी घटना से उसकी मां को अवगत कराया। जिसके बाद घटना की जानकारी बालिका के परिजनों को भी दी गई। सोसायटी वासियों को मामले की भनक लगी तो आरोपी युवक की उसी टावर में तलाश शुरू गई। आरोपी खुद को घिरता देख लिफ्ट छोडकर सीढियोंं से भागने लगा। जिसे आठवीें फ्लोर पर महिलाओं ने पकड़ लिया और नीचे लेकर आए। जहां बच्ची ने उसे पहचान लिया। महिलाओं का आरोप था कि इसी बीच मौके पर मौजूद टोल के कर्मियों व सोसायटी के सुरक्षाकर्मियों ने महिलाओं को बातों में उलझाकर आरोपी को मौके से भगा दिया।
No comments:
Post a Comment