Teasing with minor in Avalon Society of Bhiwadi : भिवाड़ी की एवलोन सोसायटी में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, March 11, 2018

Teasing with minor in Avalon Society of Bhiwadi : भिवाड़ी की एवलोन सोसायटी में नाबालिग के साथ छेड़छाड़

Teasing with minor in Avalon Society of Bhiwadi 

भिवाड़ी की एवलोन सोसायटी में नाबालिग के साथ छेड़छाड़


अलवर। भिवाड़ी में अलवर बाइपास पर टोलबूथ के समीप खिजूरीबास गांव में स्थित एवलोन रेजीडेंसी सोसायटी में रविवार सुबह लिफ्ट में एक 11 वर्षीय पांचवीं कक्षा की छात्रा के साथ सोसायटी में ही रहने वाले टोलबूथ के एक कर्मचारी ने छेड़छाड़ कर डाली। इस मामले की जानकारी छात्रा ने परिजनों को दी तो आक्रोशित सोसायटीवासी समीप ही स्थित टोलबूथ पर आरोपित कर्मचारी को ढूंढ़ते हुए पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा किया। इस दौरान बूथ पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराते हुए यातायात सुगम कराया। इस सबंध में आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है।


वहीं सोसायटी में रहने वाले टोलबूथ के कर्मचारियों द्वारा आए दिन महिलाओं के साथ की जाने वाली बदसलूकी को लेकर भी एक सामूहिक शिकायत अलग से पुलिस को सौंपी गई है।



पीडि़त बालिका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वो एवलोन रेजीडेंसी सोसायटी में रहते हैं। रविवार सुबह करीब साढ़े  11 बजे उनकी 11 वर्षीय बेटी नीचे के दसवें फ्लोर पर रहने वाली एक परिचित की सात वर्षीय बेटी के साथ कुछ सामान लेने गई थी। जब वह नीचे से अपने फ्लेट पर आने के लिए लिफ्ट में दाखिल हुई तो लिफ्ट में उनके साथ सोसायटी में ही रहने वाले टोलबूथ का एक कर्मचारी युवक भी मौजूद था। जो लिफ्ट के स्टार्ट होते ही पांचवीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने लगा और उसे अपने साथ 15वीं फ्लोर पर चलने के लिए कहने लगा। युवक की हरकतों से बालिका सहम गई और 11वीं फ्लोर पर जाने की बजाए वह वहीं दसवीं फ्लोर पर ही उतर गई। अपने साथ वाली बालिका के घर पहुंचकर बालिका ने पहले पूरी घटना से उसकी मां को अवगत कराया। जिसके बाद घटना की जानकारी बालिका के परिजनों को भी दी गई। सोसायटी वासियों को मामले की भनक लगी तो आरोपी युवक की उसी टावर में तलाश शुरू गई। आरोपी खुद को घिरता देख लिफ्ट छोडकर सीढियोंं से भागने लगा। जिसे आठवीें फ्लोर पर महिलाओं ने पकड़ लिया और नीचे लेकर आए। जहां बच्ची ने उसे पहचान लिया। महिलाओं का आरोप था कि इसी बीच मौके पर मौजूद टोल के कर्मियों व सोसायटी के सुरक्षाकर्मियों ने महिलाओं को बातों में उलझाकर आरोपी को मौके से भगा दिया।

टोलबूथ पर किया हंगामा

 

बाद में सोसायटी के महिला पुरुष एकत्रित होकर आरोपित युवक को ढूंढते हुए टोलबूथ पर पहुंचा, जहां टोलकर्मियों से उनका वादविवाद हो गया। सोसायटी की महिलाओं ने बताया कि सोसायटी में किराए पर फ्लेट लेकर रहने वाले टोलकर्मियों ने पूरी सोसायटी का माहौल खराब कर रखा है। आए दिन महिलाओं और युवतियों पर कमेंट पास करते हैं। आक्रोशित महिलाओं ने बूथ पर जमकर हंगामा किया। इसके चलते बूथ पर यातायात बाधित हो गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कर मौके से हटाया और यातायात सुचारू कराया। बाद में पीडि़त परिजनों ने सोसायटीवासियों के साथ थाने पहुंचकर आरोपित टोलकर्मी दीपक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू  कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad