Killing the old man living alone
घर में अकेली रह रही वृद्धा की हत्या
अलवर। अलवर शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में घर में अकेली रह रही एक वृद्ध की रविवार को हत्या कर दी गई। पुलिस मौका मुआयना कर रही है। मृतका के भाई ने हत्या का संदेह जाहिर किया है।मृतका के भाई हीरालाल गर्ग और पुलिस ने बताया कि मृतका का नाम तारा गुप्ता पत्नी स्वर्गीय जगदीश गुप्ता है। जगदीश गुप्ता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। तारा गुप्ता यहां अकेली रहती थी और आयुर्वेद नर्स से रिटायर्ड थी। उनके एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं। एक पुत्री गुडग़ांव में और दूसरी डीग में रहती है।
No comments:
Post a Comment