Taking bribe to Excise Inspector arrested by ACB
हनुमानगढ़ में आबकारी निरीक्षक को रिश्वत लेते दबोचा
हनुमानगढ़ l हनुमानगढ़ जंक्शन में जिला मुख्यालय पर स्थित आबकारी थाने में तैनात निरीक्षक हुकुम सिंह मीणा व वाहन चालक हरबंस लाल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर की टीम ने मंगलवार सुबह शराब ठेका सुचारू संचालन की एवज में एक ठेकेदार से 6000 रुपये रिश्वत लेते दबोच लिया।
निरीक्षक हुकम सिंह से रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई है। मजे की बात है कि उसके पास से कई अन्य शराब ठेकेदारों से ली गई मंथली रिश्वत का हिसाब किताब भी पकड़ा गया है। एसीबी सूत्रों के अनुसार हनुमानगढ़ जंक्शन निवासी सुनील कुमार का गोलूवाला के पास गांव अयालकी मैं शराब ठेका मंजूर है। शिकायत है कि हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित आबकारी थाना के निरीक्षक हुकम सिंह मीणा ने जनवरी से मार्च तक शराब ठेका सुचारू संचालन करने की एवज में उससे प्रतिमाह 3000 तथा मार्च माह तक के लिए कुल 9000 रुपये रिश्वत की मांग की।
रिश्वत नहीं दिए जाने पर उसके शराब ठेके के खिलाफ कार्यवाही के लिए डराया-धमकाया गया। इस पर शराब ठेकेदार सुनील कुमार ने 17 मार्च को बीकानेर स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया को परिवाद पेश कर आबकारी निरीक्षक हुकम सिंह मीणा के खिलाफ शिकायत की । शिकायत मिलने पर एसीबी की टीम ने 3 दिन पहले सत्यापन कराया तो आबकारी निरीक्षक हुकम सिंह व वाहन चालक हरबंस लाल ने सुनील कुमार से 3000 रुपये मंथली रिश्वत के ले लिए तथा शेष 6000 रुपये आज मंगलवार को देना तय हुआ।
इसके तहत ही योजना के अनुसार मंगलवार सुबह शराब ठेकेदार सुनील ने रिश्वत के शेष 6000 रुपये जंक्शन स्थित आबकारी थाना में ही निरीक्षक हुकम सिंह को सौंपे। इसी समय इशारा पाकर ए एस पी रजनीश पूनिया के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने वहां छापा मारा। इसके बाद एसीबी ने रिश्वत की राशि हुकम सिंह की जेब से बरामद कर ली। एसीबी अधिकारियों के अनुसार हुकम सिंह के मोबाइल फोन के कवर में एक पर्ची मिली है जिसमें कई अन्य शराब ठेकेदारों से मंथली रिश्वत के रूप में ली गई राशि का हिसाब किताब दर्ज है। अब इसकी भी पड़ताल की जाएगी। इस मामले में एसीबी की ओर से आगामी कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment