Tiger st 11 founded in sariska last night, st 5 is missing
सरिस्का में मिला एसटी 11 का शव, वन विभाग में बढ़ी हलचल
अलवर। एक बार बाघ विहीन होने के बाद फिर से आबाद हुआ सरस्किा फिर से इसी दिशा में चल पड़ा है। सोमवार देर रात सरिस्का के पास इंदौक के जंगल में एक खेत में नर बाघ एसटी 11 का शव पड़ा मिला। सूचना पर वन विभाग में हडकंप मंच गया और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल बाघ का पोस्टमार्टम किया गया है। वन विभाग के अधिकारी एसटी 11 की मौत के मामले की जांच कर रहे हैं। इस संबंध में वन विभाग की टीम ने एक किसान को भी पूछताछ के लिए पकड़ा है। दूसरी तरफ सरिस्का से बाघिन एसटी 5 भी पिछले एक पखवाड़े से गायब है।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार एसटी 11 का शव इंदौक के पास एक खेत में पड़ा हुआ था। जिसकी सूचना पर वे मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि यह खेत भगवान सहाय प्रजापत का है और उसने जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए खेत की तारबंदी कर रखी थी। वन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि बाघ की मौत इसी तारबंदी में फंसने के कारण हुई है। उधर खेत के मालिक भगवान सहाय ने वन विभाग के सामने समर्पण कर दिया है। वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है कि बाघ की मौत का वास्तविक कारण क्या है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार भी किया जा रहा है।
दूसरी तरफ पिछले एक पखवाड़े से जंगल से एसटी ५ बाघिन भी नदारद है। वन विभाग तमाम प्रयास कर चुका है, लेकिन एसटी 5 का पता नहीं चला है।
No comments:
Post a Comment