Measures to prevent mosquito-borne diseases as described in Athina Nursing College bhiwadi - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 20, 2018

Measures to prevent mosquito-borne diseases as described in Athina Nursing College bhiwadi

Measures to prevent mosquito-borne diseases as described in Athina Nursing College bhiwadi 


एथिना नर्सिंग कॉलेज में बताए मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के उपाय

अलवर । अलवर जिले के भिवाड़ी में ऐथिना नर्सिंग कॉलेज में मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के उपाय बताए गए। इस अवसर पर आईएमए अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र सिंह ने कहा कि मच्छरों से होने वाली बीमारियों से हर वर्ष काफी संख्या में लोग प्रभावित होते हैं। इससे उन पर आर्थिक भार भी बढ़ता है और कार्यक्षमता में भी कमी आती है। आईएमए कोषाध्यक्ष डॉ हरविन्द्र सिंह गांधी ने बताया कि द्वितीय विश्व युद्ध में काफी संख्या में सैनिक मलेरिया के कारण मारे गए थे।


मच्छरों से होने वाली बीमारियों से रोकथाम के लिए हर घर में प्रयास करने होंगे तभी इससे बचा जा सकता है। सामान्य अस्पताल के डॉ प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के बाद मरीज कई महीनों तक परेशान रहता है। इसलिए शुरू में ही मच्छरों से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक रहें तो इससे बचा जा सकता है। कार्यक्रम में डॉ मनोज सिंहानिया ने भी विचार व्यक्त किए। आईएमए, भिवाड़ी अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि सरकार के स्तर पर २१ से २३ मार्च तक मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसमें आईएमए की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा।


इस अवसर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने मच्छर जनित बीमारियों मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया और मस्तिष्क ज्वर के लक्षण, बचाव के उपाय और इनकी सामान्य जानकारी से संबंधित चार्ट बनाए। कार्यक्रम के बाद अतिथियों ने चार्ट प्रदर्शनी का अवलोकन किया और छात्र-छात्राओं से इनके बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर काफी संख्या में कॉलेज के स्टूडेंट्स और स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad