Rotary Shakti Club, Bhiwadi changed the picture of government school, every child will get water now
रोटरी शक्ति ने बदल दी सरकारी स्कूल की तस्वीर, हर बच्चे को अब मिलेगा पानी
स्कूल में होगा बिजली कनेक्शन और लगेंगे पंखे ताकि बच्चों को गर्मियों में न हो परेशानी
अलवर । अलवर जिले के औद्योगिक क्षेत्र टपूकड़ा के पास स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, खोरी कलां के बच्चों को इस गर्मियों में पानी के लिए अब सडक़ पार नहीं करनी पड़ेगी। रोटरी क्लब भिवाड़ी शक्ति ने बच्चों के लिए स्कूल में ही पानी की स्थायी व्यवस्था कर दी है। सर्वविदित है कि इसी स्कूल का एक बच्चा पानी के लिए सडक़ पार करते समय दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण अपाहिज हो गया था। साथ ही इस क्लब की सदस्यों ने यह संकल्प भी लिया है कि इस गर्मी वे बच्चों को बिना पंखे नहीं बैठने देंगी। इसके लिए अगले वित्तीय वर्ष में यानि अप्रेल के बाद स्कूल खुलने पर स्कूल में पंखे भी लगवाएंगी।बोरवेल स्कूल को समर्पित
क्लब अध्यक्ष गौरी देशपांडे व सचिव सीमा जालान ने बताया कि स्कूल में क्लब और ओरियंट सिन्टेक्स की तरफ से बनवाया गया बोरवेल स्कूल के बच्चों को समर्पित किया गया। डॉ नीरज की ओर से भी इस कार्य में सहयोग किया गया। बोरवैल के अलावा स्कूल में पानी की टंकी भी बनवाई गई है और नल व टोंटियां भी लगवाई गई हैं ताकि बच्चों और स्टाफ को पानी पीने में परेशानी नहीं हो। इसके अलावा स्कूल में रंग-रोगन भी कराया गया है और छत की गार्टर लगवा मरम्मत आदि करवाई गई है। स्कूल में बाथरूम में भी पानी के कनेक्शन करवा दिए गए हैं।क्लब सचिव सीमा जालान ने बताया कि स्कूल में फिलहाल कंप्यूटर रूम तक ही बिजली का कनेक्शन हो रखा है। इससे आगे के कमरों में न तो वायरिंग है और न ही कमरों व बरामदे में पंखे लगे हैं। इस कारण बच्चों को गर्मी में बैठकर पढऩा पड़ता है। उन्होंने बताया कि अप्रेल में स्कूल के बरामदों और कमरों में पंखे भी लगवाए जांएगे और फर्नीचर भी उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि बच्चों को नीचे दरी पर बैठकर नहीं पढऩा पडे। सोमवार को बोरवेल लोकार्पण समारोह में क्लब अध्यक्ष व सचिव के अलावा, डॉ. नीरज, आर सी जैन, विद्यालय समिति के अध्यक्ष आसिफ खान, क्लब सदस्य इरा, निशि, ममता अग्रवाल, सीमा विश्नोई सहित काफी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थे। इस अवसर पर ग्रामीणों को जल बचाने की शपथ भी दिलाई गई। ग्रामीणों ने भी बूंद बूंद जल बचाने और शाला परिसर को साफ सुथरा बनाए रखने का संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment