District Women's Congress rally, demand for giving financial assistance to miscreants - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 26, 2018

District Women's Congress rally, demand for giving financial assistance to miscreants

District Women's Congress rally, demand for giving financial assistance to miscreants

जिला महिला कांग्रेस ने निकाली रैली, दुष्कर्म पीडि़ताओं को आर्थिक सहायता देने की मांग

 

अलवर। अलवर जिला महिला काँग्रेस कमेटी की ओर से सोमवार को स्थानीय सुभाष चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष श्रीमती कमलेश सैनी के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई।  जिसमें काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कार्यकर्ता और आम जनता से सीधे संवाद करने के लांच किए गए शक्ति प्रोजेक्ट से ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जोडऩे के लिए जिलाध्यक्ष श्रीमती सैनी द्वारा निर्धारित समय के लिए लक्ष्य तय किए गए। साथ ही भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार की महिला विरोधी नीतियों की कड़ी निन्दा की गई।
बैठक के उपरान्त जिलाध्यक्ष श्रीमती कमलेश सैनी के नेतृत्व में महिला काँग्रेस कार्यकताओं ने काँग्रेस कार्यालय से रैली निकाली और नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंची। वहां जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप गया तथा तीन व ६ मार्च को दुष्कर्म पीडि़ताओं को आर्थिक सहायता नहीं देने पर आक्रोश जताया गया।  इस अवसर पर दोनों मासूमों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किये जाने की मांग की।
जिलाध्यक्ष श्रीमती सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे दोनों की मानसिकता पूरी तरह से महिला विरोधी है। उन्होंने बताया कि इसी कारण प्रदेश में नाबालिक मासूमों के साथ घटित होने वाली दुष्कर्म व बलात्कार की घटनाओं में राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार अलवर जिला सबसे ऊपर है।
श्रीमती सैनी ने बताया कि दुष्कर्म, घरेलू हिंसा, एसिड अटैक और अन्य हिंसा की शिकार पीडि़ताओं की सुरक्षा के लिए आपात आर्थिक व अन्य मदद के लिए काँग्रेस की सरकार द्वारा स्थापित निर्भया फंड को भाजपा की सरकार फंड स्थापना के 5 साल समय में 3100 करोड़ रुपये की राशि में से 10 प्रतिशत भाग भी पात्र पीडि़त महिलाओं की सुरक्षा पर खर्च नहीं कर सकी है।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्रीमती कमलेश सैनी के साथ डॉ पुष्पा गुप्ता, नीलम शर्मा, शिवानी कौर सैनी, पूर्व पार्षद रेखा जाटव, जूहूरी खान, रेखा चौधरी, सरोज चाकर, अलका गुप्ता, चंदा महावर, पूनम यादव, राजवेंद्र कौर, कुलविंदर कौर, सरोज देवी, सोनिया कौर, कमलेश वर्मा, प्रियंका वर्मा, दर्शन कौर सहित सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल थी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad