माताजी के दर्शन कर लौट रहे थे कि बाइकों में हुई भिड़ंत, युवक की मौत, तीन घायल
भीलवाडा | भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा ब्लाॅक के धनोप मातेश्वरी शक्तिपीठ से लोट रहे बाइक सवार युवक की सांगरिया के पास अन्य बाईक से भिड़ंत होने के कारण मौत हो गयी। दोनो बाईकों पर सवार अन्य तीन जने गंभीर घायल हो गये जिनको पहले शाहपुरा व गुलाबपुरा चिकित्सालय ले जाया गया बाद में उनको जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार सांगरिया निवासी बजरंग पुत्र रामनाथ रेगर व नासरदा निवासी दिलखुश पुत्र लेखराज रेगर बाइक पर धनोप माता के दर्शन कर लौट रहे थे कि सांगरिया के पास अन्य बाइक से भिड़ंत हो गयी। इससे बजरंग रेगर की मौत हो गयी। बजरंग के साथ दिलखुश सहित अन्य बाइक पर सवार बावलों का खेड़ा निवासी सत्यनारायण पुत्र देवकरण गुर्जर व प्रकाश पुत्र पोलू जाट घायल हो गये।
हादसे के बाद धनोप मातेश्वरी के यहां जा रहे पदयात्रियों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी। घायलों को निकटवर्ती सांगरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया पर वहां पर किसी भी चिकित्सक के न मिलने के कारण घायलों को उपचार नहीं मिल पाया। इस पर सत्यनारायण व प्रकाश को गुलाबपुरा चिकित्सालय ले जाया गया वहीं दिलखुश को शाहपुरा चिकित्सालय 108 एंबूलेंस से लाया गया। तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद उनको जिला चिकित्सालय के लिए रैफर किया गया।
उधर मौके पर पहुंचे फुलियाकलां एसएचओ करणसिंह ने मृतक के शव को शाहपुरा चिकित्सालय पहुंचाया। शव का पोस्टमार्टम रविवार को होगा।
No comments:
Post a Comment