Ras Table, all nine Ras Together a table
रस टेबल सभी नौ एक साथ एक टेबल
साहित्य चाहे कोई सा भी हो रस का बहुत महत्व होता है। बिना रस के साहित्य का आनंद सह्रदयजन नहीं ले सकते। इसलिए रसों के बारे में जानना बहुत जरूरी है। प्रतियोगी परीक्षाओं में भी रस संबंधित प्रश्न लगातार पूछे जा रहे हैं। इनमें रस का स्थायीभाव, देवता, वर्ण, आलंबन, उद्दीपन संबंधित प्रश्नों की भरमार रहती है। ऐसे में यहां एक टेबल बनाकर आपको सभी नौ रसों के बारे में एक साथ समझाने की कोशिश की गई है। आशा है कि सुधि पाठकों के हितार्थ यह टेबल उपयोगी साबित होगी।
रस टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें
No comments:
Post a Comment