More than 8 thousand posts will be recruited in the coming year : आगामी वर्ष में होंगी 8 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 6, 2018

More than 8 thousand posts will be recruited in the coming year : आगामी वर्ष में होंगी 8 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां

More than 8 thousand posts will be recruited in the coming year 

आगामी वर्ष में होंगी 8 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां


जयपुर। प्रदेश में आगामी वर्ष में 8 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें 6,366 शैक्षणिक और 2016 गैर शैक्षणिक पद शामिल हैं। इसके अलावा जोधपुर स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए राजस्थान के मूल निवासियों को 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित रखी जाएंगी।
साथ ही प्रदेश में संचालित समस्त सरकारी कॉलेजों के पीजी विभागों में 50 प्रतिशत सीटों की वृद्धि की गई है। इससे कुल 9,050 सीटें बढ़ेंगी। उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने विधानसभा में यह जानकारी दी है।
विधानसभा में उन्होंने कहा कि बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय का क्षेत्राधिकार भी तय कर दिया गया है। प्रदेश में संचालित 74 इंजीनियरिंग कॉलेजों को आरटी यू, कोटा क्षेत्राधिकार में तथा 35 कॉलेजों को बीटीयू के क्षेत्राधिकार में रखा गया है। आगामी शैक्षणिक सत्र से यह विश्वविद्यालय अपने क्षेत्राधिकार में स्थित कॉलेजों के संबद्ध परीक्षा कार्य शुुरू करेगा।

सभी राजकीय महाविद्यालयों में भर्ती नियम समान होंगे

पीजी विभाग में वृद्धि के मामले में किरण माहेश्वरी ने कहा कि सभी सरकारी कॉलेजों के 487 पीजी विभाग हैं। इनमें 18 हजार 43 छात्र अध्ययनरत हैं। पीजी विभाग में 50 प्रतिशत सीटें बढऩे से अब इनमें 18 हजार 43 के स्थान पर 27 हजार 93 सीटें हो जाएंगी। यानि 9 हजार 50 सीटें बढ़ेंगी।  इस वृद्धि से पीजी में 6 हजार 140, एमएससी में 1 हजार 30 और एमकॉम में 1 हजार 880 छात्रों को फायदा मिलेगा।

किरण माहेश्वरी ने घोषणा की कि आईआईआईटी कोटा अब आरटीयू कोटा के अस्थाई भवन में संचालित होगा, सभी सरकारी कॉलेजों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे और सभी सरकारी विश्वविद्यालयों में भर्ती के नियम एक होंगे तथा सभी विश्वविद्यालयों में एक समान एंडोमेंट फंड किए जाएंगे। इसके अलावा राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (पीटीआई) का पदनाम यूजीसी के अनुसार डायरेक्टर फिजिकल एजूकेशन कर दिया जाएगा।

फॉरेन लैंग्वेज प्रोग्राम प्रारंभ होगा

उन्होंने सदन को बताया कि पर्यटन एवं होटल व्यवसाय क्षेत्र में रोजगार की संभावना को ध्यान में रखते हुए सरकारी कॉलेजों में छात्रों को 12 विदेशी भाषाएं सिखाई जाएंगी। इनमें जर्मन, जापानी, स्पैनिश, रशियन, पुर्तगीज, इटालियन, फ्रेंच, तुर्किश, चाइनीज, पोलिश, अरबिक और अंग्रेजी शामिल हैं। इन्हें सिखाने के लिए फॉरेन लैंग्वेज प्रोग्राम प्रारंभ किया जाएगा। यह कार्यक्रम ऑनलाइन होगा। इसे प्रथम चरण में राजकीय कन्या महाविद्यालय उदयपुर, राजकीय महाविद्यालय अजमेर, राजकीय महाविद्यालय जयपुर एवं महारानी कॉलेज, जयपुर में प्रारंभ किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि राजकीय महाविद्यालयों में प्रोफेसर पद पर चयन एवं प्राचार्यों की डीपीसी की कार्यवाही आगामी शैक्षिक सत्र से पूर्व करवाई जाएगी।

और यहां होंगी सिर्फ महिलाएं

उन्होंने सदन को जानकारी दी कि महिला सशक्तिकरण को बढावा देने के लिए राजकीय जे.डी.बी. कन्या महाविद्यालय, कोटा में महाविद्यालय के सभी पदों पर यानी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर प्राचार्य के पद पर महिलाएं पदस्थापित की जाएंगी। इसके अलावा प्रत्येक जिले के एक कॉलेज में ऐसी व्यवस्था की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad