District collector reached Bhiwadi, police asked for fair investigation
जिला कलेक्टर पहुंचे भिवाड़ी, पुलिस को दिए निष्पक्ष जांच के निर्देश
अलवर। अलवर जिले के औद्योगिक कस्बे भिवाड़ी में धुलंडी पर दलित नीरज जाटव की हत्या और इसके तीसरे दिन एक और दलित अजय जाटव का जला हुआ शव मिलने के बाद भिवाड़ी में उपजे जनाक्रोश और भय के माहौल के बीच जिला कलेक्टर राजन विशाल मंगलवार को भिवाड़ी पहुंचे और पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को दोनों मामलों में निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस को बढ़ते अपराधों पर लगाम कसने के लिए मुस्तैद रहने को भी कहा। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सोलंकी व अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।
मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम
इधर, भिवाड़ी में सोमवार को जली हुई अवस्था में मिले शव का मंगलवार सुबह यहां सीएचसी में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड ने किया, जिसमें डॉ प्रदीप अग्रवाल और डॉ सुरेन्द्र गुप्ता शामिल थे। पोस्टमार्टम के बाद शव का भिवाड़ी गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया।बयान लिए, कोई गिरफ्तारी नहीं
इस मामले की जांच किशनगढ़बास सीओ गिरधारी सिंह को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि भिवाड़ी गांव में जाकर मंगलवार को फिर से मौका मुआयना किया गया और परिजनों के बयान लिए गए हैं। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। शीघ्र ही मामले की खुलासा कर दिया जाएगा।उल्लेखनीय है कि सोमवार को भिवाड़ी गांव में अधजला शव मिला था, जिसकी शिनाख्त उसके परिजनों ने अजय जाटव पुत्र राजबीर जाटव, निवासी भिवाड़ी के रूप में की थी। इस संबध में मृतक के भाई हरिकिशन जाटव ने रोताश गुर्जर, खेमचंद, भीम गुर्जर, विक्की गुर्जर, आकाश गुर्जर, मोंटी और धर्मेन्द्र गुर्जर के खिलाफ हत्या नामजद का मामला दर्ज कराया है। साथ ही पार्षद धर्मवीर पर हत्या की साजिश में शामिल होने का शक जाहिर किया है।
No comments:
Post a Comment