CM Raje reached Jodhpur, To take part of Marwad Alankaran ceremony
सीएम राजे पहुंची जोधपुर, मारवाड़ अलंकरण समारोह में लेगी हिस्सा
जोधपुर| मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार को जोधपुर पहुंची. सीएम राजे जयपुर से विशेष विमान से रवाना होकर सुबह करीब 11बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंची. सीएम का एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया. जिसके बाद सीएम राजे सर्किट हाउस पहुंची. वहां पर सीएम बीजेपी कार्यकर्ताओ से चर्चा करेंगी साथ ही जोधपुर शहर, फलोदी और देहात के जिलाध्यक्ष, महामंत्री और मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक की.
वहीं शनिवार को जिला प्रभारी और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेंद्र गोयल समेत 6 मंत्री भी जोधपुर में रहेंगे. जिसमें पीडब्ल्यूडी मंत्री युनूस खान, राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, केंद्रीय खाद्य वाणिज्य राज्य मंत्री सीआर चौधरी, केंद्रीय विधि राज्य मंत्री पीपी चौधरी, केंद्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर पुष्पेंद्र सिंह राणावत, अजय सिंह किलक शामिल हैं. पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक ये सभी मंत्री मारवाड़ अलंकरण समारोह में हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम में शौर्य और साहस की जमीं पर वीरांगनाओें का सम्मान किया जायेगा।।
No comments:
Post a Comment