The post mortem of the burnt bodies was handed over to the family
जले हुए शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा
पुलिस पहुंची मौका मुआयना करने, परिजनों के बयान लिए
अलवर। भिवाड़ी में सोमवार को जली हुई अवस्था में मिले शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। शव का भिवाड़ी गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मामले की जांच किशनगढ़बास सीओ गिरधारी सिंह को सौंपी गई है।जांच अधिकारी ने बताया कि भिवाड़ी गांव में अधजला शव मिला था, जिसकी शिनाख्त उसके परिजनों ने अजय जाटव पुत्र राजबीर जाटव के रूप में की थी। शव को पुलिस ने भिवाड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां मंगलवार सुबह उसका पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आई है, लेकिन पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मौत जलने से हुई हे। इस मामले में मृतक के भाई हरिकिशन ने हत्या की आशंका जताते हुए कुछ लोगों के खिलाफ हत्या का नामजद मामला दर्ज कराया है।
मंगलवार को जांच अधिकारी गिरधारी सिंह भिवाड़ी गांव पहुंचे और मौका मुआयना करने के बाद परिजनों के बयान दर्ज किए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल यह तय नहीं हो पाया है कि अजय की हत्या की गई है या उसने स्वयं को जलाकर मार डाला।
No comments:
Post a Comment