Latest General Knowledge, March 2018 - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 27, 2018

Latest General Knowledge, March 2018

Latest General Knowledge, March 2018, लेटेस्ट सामान्य ज्ञान, मार्च 2018




1 राजस्थान सरकार ने नौकरी की आयुसीमा 35 से 40 वर्ष की
- 7 मार्च 2018
2 स्टेट हाइवे पर निजी वाहन टोल फ्री होंगे
-1 अप्रेल 2018 से
3 राजस्थान में नए पुलिस सर्किल बनाए जाएंगे
-13
4 राजस्थान सरकार ने 10वीं और 12वीं में 75 प्रतिशत अंक लाने वालों 2018-19 से कॉलेजों में फ्री शिक्षा दी जाएगी।

5 राजस्थान में नई नगरपालिकाएं
थानागाजी (अलवर), भोपालगढ़ (जोधपुर) और परतापुर (बांसवाड़ा)।
6 राजस्थान में नई  तहसीलें
शेखाला (जोधपुर), उच्चैन (भरतपुर) को उपतहसील से तहसील स्तर पर क्रमोन्नत किया गया है।
7 राजस्थान में नई उपतहसीलें
सांकड़ा (जैसलमेर), कनेरा (चित्तौड़) और कुंवारिया (राजसमंद)।
8. 4जी नेटवर्क के मामले में भारत का स्थान
-14वां (यह 86 प्रतिशत क्षेत्र को कवर करता है)
9 फोर जी स्पीड़ के मामले में भारत का स्थान
-88वां
10 मनु भाकर
-इन्होंने शूटिंग वाल्र्डकप में 10मीटर एअर पिस्टल में सिंगल इवेंट का गोल्ड जीता है। इसी प्रतियोगिता में उन्होंने ओमप्रकाश मिथरवान के साथ मिलकर मिक्सड इवेंट में कांस्य पदक जीता है।
11 हाल ही किस देश में बौद्ध मुस्लिम झगड़े के कारण इमरजेंसी लगाई गई।
-श्रीलंका
12 मेघालय में किसे मुख्यमंत्री बनाया गया है, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वे मेघालय के अभी तक सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री हैं।
-कोनराड संगमा (40 वर्ष)
13 हाल ही त्रिपुरा का मुख्यमंत्री किसे बनाया गया है।
-बिप्लव देब को
14 तेज इलेक्ट्रॉन्स जो कि दस भारतीयों की टीम ने खोजा है। इसका लाइफटाइम क्या है।
-50 पिकोसैकंड
15 नवजोत कौर
-इन्होंने एशियन रेसलिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। सीनियर रेसलिंग में ऐसा कारनामा करने वाली नवजोत पहली भारतीय महिला हैं। ये 28 वर्ष की हैं और इन्होंने यह कारनामा 65 किलोग्राम फ्री स्टाइल वर्ग में जीता है। इनसे पहले साक्षी मलिक ने 62 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीता था।
16 देश की प्रथम हवाई टैक्सी सेवा कहां शुरू की गई है।
-बेंगलुरू में थंबी एविएशन कंपनी की ओर से तीन रूटों पर शुरू की गई है।
17 हाल ही श्रीलंका में भारत-बांगलादेश-श्रीलंका के बीच श्रीलंका में आयोजित निदास ट्रॉफी किसने जीती।
-भारत ने श्रीलंका को हराकर जीती है।
18 किस फिल्म ने आस्कर 2018 पुरस्कार के तहत ४ आस्कर जीते हैं।
-द शेप ऑफ वाटर ने, गैरी ओल्डमैन बेस्ट एक्टर रहे।
19 आस्कर जीतने वाले पहले अश्वेत कौन हैं।
-जॉर्डन पील, इन्होंने बेस्ट स्क्रिप्ट राइटर श्रेणी में यह अवार्ड जीता है।
20 हाल ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय किसे सौंपा गया है।
-केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु को।
21 किस ट्रेन में ट्रॉयल बेसिस पर सेनेटरी पैड डिस्पेंसर लगाया गया है।
-राजधानी एक्सप्रेस में

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad