7 lakhs liquor stolen from two shops
दो दुकानों से 7 लाख की शराब चोरी
अलवर। अलवर जिले में शहर सहित दो अलग अलग स्थानों पर चोरों ने लाखों रुपयों की शराब चोरी कर ली। शराब चोरी के दौरान एक स्थान पर चौकीदार से मारपीट का मामला भी सामने आया है।पुलिस के अनुसार अलवर शहर में मंडी मोड के समीप स्थित शराब की दुकान से चोर करीब 5 लाख रुपए की शराब और 40 हजार रुपए नकद चुरा ले गए। दुकान के सेल्स मैन हरिप्रसाद मीणा ने पुलिस को बताया कि महावीर जयंती पर ड्राई डे होने के कारण दुकान बंद थी। शुक्रवार को सुबह सामने स्थित चाय वाले ने बताया की दुकान का शटर ऊंचा उठा हुआ है। इस पर जब मौके पर जाकर देखा तो शटर के ताले लगे हुए थे, लेकिन शटर ऊंचा उठा हुआ था। चोरों ने शटर को ऊंचा उठा दुकान में प्रवेश किया। अंदर जब सामान संभाला तो इसमें से अंग्रेजी शराब की 80 पेटियां गायब थी जिसकी बाजार कीमत करीब 5 लाख रुपए है। इसके अलावा 40 हजार रुपए भी गल्ले से गायब मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी चोरी की वारदात मालाखेड़ा थाना इलाके के श्यामगंगा गांव में हुई। यहां से चोर करीब दो लाख रुपए की शराब चुरा ले गए। दुकान के चौकीदार अजीराम गुर्जर ने बताया कि यह दुकान यादराम मीणा की है। गुरुवार देर रात चोर दुकान में आए और ताला तोड़ने लगे। विरोध करने पर चोरों ने उसे बांध दिया और मारपीट कर डाली। चोर दुकान से करीब दो लाख रुपए की शराब चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment